स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष भोज का आयोजन होगा
मंडला 8 अगस्त 2024
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत लक्षित सभी शालाओं के विद्यार्थियों को विशेष भोज में सब्जी, पूरी-खीर अथवा सब्जी-पूरी-हलुआ तथा इसके साथ लड्डू का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उक्त निर्देश सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग, जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र मंडला एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को दिए हैं। विशेष भोज के अवसर पर भोजन स्वच्छ स्थान पर बनाया जाये और भोजन शुद्ध व गुणवत्ता पूर्ण हो। इस संबंध में सभी प्रधानाध्यापक/शाला के नोडल शिक्षक को यह दायित्व सौंपा जाये कि वे अपनी निगरानी में सामाग्री का परीक्षण कर भोजन तैयार कराएं। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक शाला हेतु निरीक्षण रोस्टर अनुसार निर्धारित अंत्योदय कार्डधारी वृद्धजन व माताओं द्वारा भोजन का निरीक्षण किया जाए तथा विशेष भोज में सहभागी हो। उन्होंने बताया कि विशेष भोज हेतु भोजन पकाने की लागत राशि के आंकलन में लाभान्वित विद्यार्थियों के साथ-साथ विशेष भोज ग्रहण करने वाले समस्त अंत्योदय कार्डधारी वृद्धजन माताएं एवं जन-प्रतिनिधियों की संख्या का भी समावेश किया जा सकता है। विशेष भोज हेतु जन सहयोग एवं जनभागीदारी लिया जाना भी श्रेयस्कर होगा। समय-समय पर पूर्व में जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। साथ ही इसके अनुरूप जनसहयोग की व्यवस्था की जा सकती है। इस अवसर पर जनसहयोग प्रदान करने वाले नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाए।
उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन के अवसर पर जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिले के किसी भी शाला में जाकर पीएम पोषण के अन्तर्गत विशेष भोज में भाग लेंगे और विद्यार्थियों के साथ भोजन भी ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय को भी कलेक्टर द्वारा विशेष भोज में सम्मिलित होने हेतु अनुरोध किया जाएगा। प्रधानमंत्री पोषण के क्रियान्वयन हेतु इस आयोजन की मॉनीटिरिंग का दायित्व भी सौंपा जाएगा। बड़ी संख्या में बच्चों को भोजन प्रदाय करने की व्यवस्था में प्रत्येक स्तर पर समुचित साफ-सफाई व अन्य सावधानियों भी बरती जावे। तदानुसार आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।