पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा मंडला में बड़ी धूमधाम ,से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व
रेवांचल टाईम्स – मंडला, शासकीय पीएम श्री हाई स्कूल में बच्चों ने राधा, कृष्ण ,सुदामा, यशोदा बनने की होड़ सी लगी रही बहुत से बच्चे घर से ही कोई श्री कृष्ण, कोई राधा ,कोई सुदामा ,कोई यशोदा की वेशभूषा में आये। तैयार सभी बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी, रिकार्डिंग डाँस में सभी बच्चों ने उत्साह में खुलकर डाँस किया बीच बीच में श्री कृष्ण जी के तरह तरह के जयकारा लगाते रहे जैसे मानों थोड़ी देर के लिए स्कूल गोकुलधाम नगरी बन गयी हो कार्यक्रम के अन्त में पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा के प्राचार्य कृष्ण कुमार हरदहा ने उद्बोधन में कहाँ भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की शिक्षा गुरूकुल में एक साथ हुई जहाँ जात पात में कोई मतभेद नहीं था । शिक्षा ग्रहण करके श्री कृष्ण अपने राज परिवार में और सुदामा अपने गरीब ब्राह्मण परिवार में चले गये। भगवान् श्री कृष्ण राजा बन गये वही सुदामा के बुरे दिन की शुरुआत हो चुकी थी बुरे दिन से परेशान होकर सुदामा की पत्नी ने उन्हें राजा कृष्ण से मिलने के लिए कहा तो सुदामा अपने बचपन के सखा श्री कृष्ण से आर्थिक सहायता माॉगने गए थे। राजा श्री कृष्ण अपने बचपन के सखा को देख कर अपने गले लगा लिया और सुदामा को तीन लोक का स्वामी बना दिया।इस प्रकार दोनों की मित्रता का गुणगान पूरी दुनिया करती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेश चौरसिया, अनुसुईया मार्को, प्रभात मिश्रा,, गीता चौकसे,एहतेशाम नूर, कमलेश हरदहा, पवन नामदेव, कविन्द्र सुरेश्वर, आनन्दा नामदेव, निशम पटेल, निधेश पटेल, सौरभ पटेल, लता पटेल, अमिता पटेल, शिवकुमार धुर्वे, राजकुमार सिंगौर,खुशीराम, गीता कुशराम, समता सैनी, आरती दुबे, कमल मार्को, निर्मला पटेल, कमला धुर्वे आदि उपस्थित रहें।