नहीं हो रही सड़को बैठे घूम रहे आवारा पशुओं पर चोटिल हो रहे पशु और लोग 

194

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले सहित नगरी क्षेत्रों में आवारा घूम रहे हैं गाय बैल बकरी मूक बाधित जानवर जिस कारण से मोटर साइकिल कार आदि वाहनों से लोग सहित पशु भी चोटिल हो रहें हैं, वही जानकारी के अनुसार हवेली क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में गौवंश लहूलुहान हो रहे हैं या फिर गौवंश की जान जा रही। इसके बावजूद भी बेसहारा पशु और पशु मालिकों पर नगर परिषद द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटना हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार विगत रात्रि बम्हनी-जहरमऊ रोड पर मलाजखंड सीएमओ के लापरवाह चालक के कारण पेट्रोल पंप के पास गाय दुर्घटना का शिकार हो गई। दुर्घटना में गाय को बहुत ही गंभीर अंदरुनी चोट एवं नाक तथा मुह से लगातार खून बह रहा था। जिसकी सूचना गौ सेवकों को मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे जहां गौ माता का प्राथमिक उपचार कराया गया एवं गौ मालिक की जानकारी न मिलने पर सेवको के द्वारा गाय को गौशाला पहुंचाया गया। जिससे उसका उचित इलाज हो सके।*

 

वहीं सूत्रों के अनुसार नगर परिषद के कर्मचारी ही गौ सेवकों के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे थे लापरवाह चालक और सीएमओ को सह देकर घटना स्थल से भगाने की कोशिश की जा रही थी इतना सह दिया जा रहा था कि हम देख लेंगे आप लोग वाहन ले जाओ जिनकी बातों से गुस्साए गौ सेवकों ने सीएमओ को रोका गया और कहा गया कि जब तक गौ का उपचार हो नहीं हो जाता तब तक नहीं जा सकते इसके पश्चात गाय का उपचार कराकर गौशाला छोड़ा गया एवं लापरवाह चालक और सीएमओ को समझाइश दी गई कि गौशाला जाकर गाय का हालचाल जाने और श्रमदान कर पश्चाताप करे। इस दौरान गौ सेवक अश्विनी सोनी, दुर्गेश चंद्रोल, विक्की सोनी, संजय रजक, शिवम हरदहा, शिवांशु सोनी, नित्कर्ष, आकाश हरदहा, सोनू डूबे, दिवाकर शास्त्री,प्रदीप साहू,साहिल तेकाम संतोष डहेरिया मौजूद रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.