प्रशासन की मदद से एम.पी. ट्रांसको की चार बीघा जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त

98

दैनिक रेवांचल टाइम्स जबलपुर। एम.पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) की ग्वालियर स्थित चार बीघा से अधिक की जमीन जिला प्रशासन के सहयोग से आज अतिक्रमण मुक्त कराई गई, इस कार्यवाही से एम.पी. ट्रांसको को ग्वालियर शहर और उसके आसपास पारेषण कार्य हेतु भूमि वापस उपलब्ध हो गई है।

मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यर अभियंता निर्माण ए.बी. गुप्ता ने बताया कि सिथौली रोड़, गार्डन सिटी ग्वाुलियर के आसपास एम.पी. ट्रांसको की जमीन पर कुछ लोगों ने अनाधिकृत कब्जा कर रखा था। लगातार प्रयास के बाद जिला प्रशासन की मदद से इस बेशकीमती जमीन को मुक्त कराने की कार्यवाही की गई। राजस्व विभाग ने पुलिस बल के सहयोग से ग्राम तुरारी स्थित 4 बीघा 7 विस्वा जमीन, जिसकी वर्तमान कीमत लगभग रूपये 12 करोड़ है को अतिक्रमण से मुक्त कराकर इसका कब्जा मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी को दिया।

इस कार्यवाही में राजस्व विभाग के तहसीलदार शिवदत्त कटारे, राजस्व निरीक्षक योगेश त्रिपाठी, शशांक पचौरी, अमर सिंह, अजीत अग्रवाल, पंकज कौशल शामिल थे। जिन्होंने पुलिस बल के सहयोग से मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के मुकेश सक्सेना, रविन्द्र गुप्ता, रंजीत कुमार एवं लोकेश श्रीवास्तव को कब्जा दिलाया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.