सशक्तस वाहिनी प्रशिक्षण का किया गया आयोजन अब बालिकाओं को जिले में मिलेगी फिजिकल ट्रेनिंग
दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडोरी 02 अक्टूकबर से 11 अक्टू्बर 2024 तक शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत सशक्तक वाहिनी प्रशिक्षण के साथ साथ शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सशक्त वाहिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री श्या्म सिंगौर द्वारा बलिकाओं को सशक्ती करने हेतु अनेक योजनाऐं जो शासन स्तार से संचालित किये जा रहे है, उनके बारें में जानकारी दी गई एवं शक्ति संवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन से संवाद कराया गया। जिसमें बालिकाओं को पुलिस प्रशासन के कार्य एवं कार्यक्षेत्र के बारें में जानकारी प्रदान की गई।
इसी क्रम में विगत 1 माह से बेटियों के उज्जकवल भविष्यं के लिये बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अन्त र्गत प्रोजेक्टं संकल्प संचालित है। जिसमें बालिकाओं को बेहतर प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है, वर्तमान में पुलिस आरक्षक के पद हेतु तैयारी करने वाली बालिकाओं को फिजिकल ट्रेनिंग की भी आवश्यरकता होती है, जिसके लिये उन्हे तैयारी कराया जाना है। जिस हेतु आज फिजिकल प्रशिक्षण के लिये लगभग 45 बालिकाओं ने पंजीयन कराया।
उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चालत सेफ्टी वॉक हेतु कोतवाली डिण्डौयरी तक रैली का आयोजन किया गया। रैली के बाद कोतवाली प्रभारी डिण्डौकरी के द्वारा सायबर क्राईम, महिला सुरक्षा के साथ साथ अपराधियों के विरूध पुलिस की कार्यदक्षता के बारें में विस्तृेत जानकारी दी गई।
कोतवाली डिण्डौ री में बालिकाओं को भ्रमण कराया गया जिसमें टीआई गिरवर सिंह ने बालिकाओं को सेफ्टी वॉक के बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि जब आप अपने गंतव्य पर आ-जा रहें है, तो अपने आप को सजग रखना है, कब, कौन, कहां, किस तरह का माहौल बन जाये कोई नही जानता। अपने साथ चल रहे किसी भी व्याक्ति के उपर विश्वास नही करना है। इन सभी बातों को ध्यासन में रखते हुये जहां आपको असहज महसूस होता है तो आप पुलिस हेल्पवलाईन से संपर्क कर सकते है। आज इस कार्यक्रम में प्रशासक वन स्टॉ प सेन्ट र नीतू तिलगाम सहित सभी प्रशिक्षक प्रोजेक्टक संकल्पप व समस्तज स्टॉाप वनस्टॉयप सेन्टसर उपस्थित रहे।