जनपद पंचायत नैनपुर के ग्राम पंचायत मक्के में वार्ड पंच के पति बना है। दबदबा ग्राम पंचायत मक्के के निर्माण कार्य में खुलेआम मांगता है। कमीशन

110

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले की जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत मक्के इन दिनों वार्ड पंच के पति के द्वारा किये जा रहे अनैतिक कृत्य औऱ रंगदारी को लेकर स्थानीय लोग और ग्राम पंचायत के जिम्मेदार परेशान हो रहे हैं
वही प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार खत्म करना चाहती है। मगर ग्राम पंचायत के अधिकारी और जनप्रति निधि सरकारी धन को अपना समझ कर खुलेआम भ्रष्टाचार घोटाला ग़बन को बढ़वा देने में जोर दे रहें है। और ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में जोरों से गुणवत्ताहीन मटेरियल लगा कर निर्माण की कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करने के लिये मजबूर कर रहे है। जिसको लेकर ग्राम पंचायत मक्के में पंच लोगों के बीच खींचतान मची हुई है। और निर्माण कार्य में अपनी दावेदारी ठोक रहें है। वही ग्राम पंचायत मक्के की महिला पंच संयम निर्माण कार्य करने को लेकर जिद कर रही है। जिससे साफ होता है। की ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में कमीशन के चक्कर ग्राम का विकास नहीं हो रहा है।

ग्राम पंचायत में होना ये निर्माण कार्य

वही जानकर कहते है। की ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य में पंच हमेशा ही रोकटोक करते है। पर पंच को हर काम में कमीशन की जरूरत होती है। जिसको ग्राम पंचायत ओर ग्रामवासियों के बीच मतभेद बढ़ते जा रहा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.