ट्वेटा ने किया शिक्षकों का सम्मान

15

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन जिला शाखा मंडला द्वारा योजना भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री, वर्तमान सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते एवं प्रांताध्यक्ष डी. के. सिंगौर द्वारा 34 उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं 13 सेवानिवृत्त शिक्षकों को मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य करने वाले अतिथि शिक्षक, सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक, प्राचार्य, प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक, छात्रावास अधीक्षक, खेल शिक्षक, जनशिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए एवं अगस्त माह में सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों को विदाई भेंट देकर सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अतिथि शिक्षक रणजीत सिंह उईके, सहायक शिक्षक जीवन लाल यादव, उच्च श्रेणी शिक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका प्रेम कुमारी परस्ते, ललिया धुर्वे, मानकली मलगाम, पूजा डोंगरे, प्राथमिक शिक्षक कुसुम लाल उईके, जनशिक्षक लवीना मार्को, राजश्री सर्वत्ते, प्रियंका पटेल, पुन्नू लाल तेकाम, नारायण सिंह केराम, संजीव सोनी, खुमान सिंह विश्वकर्मा, अभित कुमार गुप्ता, संगीता गुप्ता, मोहम्मद नफीस खान, रश्मि मरावी, दीपा चौबे, मूलचंद कुंजाम, विजेंद्र वरकड़े, ओमकार प्रसाद मिश्रा, कमलेश मरावी, प्रकाश चंद्र नागवंशी, आरती मोदी, कल्पना नागेश्वर, संजय कुमार सिंगोर, गिरिजाशंकर सिंह बघेल, प्रदीप पटेल, मंगल सिंह पंद्रे, शांति प्रकाश अग्रवाल, लोकसिंह पदम, श्याम कुमार नागरे, सुनील नामदेव को साल, श्रीफल और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। इसी तरह अगस्त माह में सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश शंकर उपाध्याय उच्च श्रेणी शिक्षक, मुकेश कुमार सोनी उच्च श्रेणी शिक्षक, सुमंत्री सोनवानी उच्च श्रेणी शिक्षक, रामकृपाल पटेल उच्च श्रेणी शिक्षक, हरप्रसाद सिंगरोरे उच्च श्रेणी शिक्षक, हनुमत सिंह धुर्वे सहायक शिक्षक, नरेंद्र नाकवे सहायक शिक्षक, दशरथलाल वरकडे सहायक शिक्षक, महेंद्र उईके सहायक शिक्षक, सरोज सोनी सहायक शिक्षक, ऊषा चौरसिया सहायक शिक्षक, राजेश कुमार पाल सहायक शिक्षक, पन्ना लाल कुंजाम प्रधान अध्यापक को भी साल श्रीफल और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद कुलस्ते के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वयं को शिक्षक के पद पर कार्य करने के अनुभवों को साझा करते हुए समाज में शिक्षकों की महती भूमिका को नमन किया।
ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डी के सिंगौर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षक एक मोमबत्ती के समान है जो स्वयं जलकर समाज को प्रकाशित करता है तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों को विभागीय दायित्वों से निवृत्त होकर पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों में अपनी महती भूमिका निभाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में जयदत्त झा, सेवानिवृत्त ट्रेज़री आफिसर यशवंत टिके एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी एवं अतिथियों का आभार व्यक्त जिला अध्यक्ष मीना साहू ने किया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना गोमास्ता, जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, गंगाराम यादव, सुरेश यादव, सरिता सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अमरसिंह चंदेला, कमोद पावले, भजन गवले, विनय सोनी, प्रफुल्ल डोंगरे, अशोक यादव, दिनेश सैयाम, मंगरू गोठरिया, हेम सिंह परस्ते, चंद्रकांत ठाकुर, नीलू कुशराम, गोमती उइके, रितु झारिया, उर्मिला मरकाम, शंकरिया उइके, राजाराम श्रीपाल का सराहनीय सहयोग रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.