किसानों की खड़ी फसल जल कर हुई ख़ाक..

आग का कारण अज्ञात..

48

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला- गर्मी का सीजन आते ही आगजनी की घटनाएं आए दिन देखने ओर सुनने को मिलती हे ऐसा ही वाकया आज मंडला जिले की उपतहसील बम्हनी बंजर के अंतर्गत सिलगी ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम खारी में आगजनी की घटना देखने को मिली जहां खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते पल भर में आग ने 40 से 50 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल को अपने जद में ले लिया और गेहूं की फसल पल भर में जल कर राख हो गई। गांव वालों के द्वारा फायर ब्रिगेड को कॉल करके इसकी सूचना दी गई परन्तु आग बुझाने की गाड़ी रोड न होने की वजह से गांव में आकर केbखड़े होकर देखते रह गए।

वही गांव वालों से मिली सूचना के आधार पर पता लगा कि गांव के किसानों ने ही आग पर नियंत्रण पाकर आग बुझाने में कामयाबी पाई। ओर इसके साथ ही आगे खड़ी हजारों एकड़ की फसल को जलने से बचाया जा सका। गांव वालों ने जब इसकी सूचना जिला कलेक्टर को फोन के माध्यम से दी तो जिला कलेक्टर सोमेश कुमार मिश्रा ने तुरंत ही जागरूकता दिखाते हुए राजस्व टीम को मौके पर पहुंचाया और जांच कर उचित मुआवजे का आश्वाशन किसानों को दिया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

10:16