भागीरथ सेवा विकास परिवार सिकल सेल एनीमिया रोकथाम पर लगातार प्रयासरत…

21

रेवाचंल टाइम्स – मंडला स्थानीय स्वास्थ्य विभागो के सहयोग से पूर्व में संस्था के सदस्यों द्वारा गांव गांव जाकर बैनर पोस्टर पंपलेट दीवाल लेखन चौपाल बैठक संगोष्ठी ग्राम सभा और मंडला जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ संजय कुशराम के सहयोग से सभी ब्लाक स्तर के हाईस्कूल और स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया शहरी क्षेत्र में संस्था के बहनों द्वारा रंगोली एवं जनजागरुकता प्रदर्शनी लगाकर जागरूक किया गया और संस्था भागीरथ सेवा विकास परिवार मंडला द्वारा सरकारी अस्पतालों जांच टीम की सहायता से 1200 से अधिक लोगों की जांच करवा चुकी और पोजिटिव आए मरीजों का एच पी एल सी जांच कराकर उन्हें सरकारी अस्पताल की मदद से दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाकर दिया गया ताकि उन्हें समय समय पर सरकारी सहायता भी मिल सके….
वही संस्था भागीरथ सेवा विकास परिवार बीएसवीपी का आगामी 200 से अधिक गांव में सरकारी अस्पताल की मदद से सिकल सेल एनीमिया की जांच कराने कराने का लक्ष्य है…..
आज दिनांक 19 जून विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा ग्राम पंचायत बड़ी खेरी क्षेत्र में सिकल सेल जन जागरूकता कार्यक्रम रखा गया प्रशासन द्वारा आयोजित नगर पालिका मैं आयोजित सिकल सेल जांच शिविर में भागीरथ सेवा विकास परिवार द्वारा जन जागरुकता का प्रदर्शनी लगाई गई एवं कार्यक्रम में बुलाकर सिकल सेल की जांच कराई गई, और पूर्व में किए गए सिकल सेल मरीजों में आए ऐसी पॉजिटिव मरीज को मंडला शहर से 5 किलोमीटर दूर बड़ी खेरी ग्राम चखलैया में सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित समेत बच्चों को अध्य्यन सामाग्री एवं मिष्ठान वितरण किया एवं उनके अभिभावकों से उनके तबियत पर चर्चा हुई और उपस्थित स्थानीय लोगों से सिकल सेल एनीमिया की जांच कराने का आग्रह किया इस अवसर पर संस्था भागीरथ सेवा विकास परिवार अध्यक्ष अजय कुमार वंशकार सामाज सेवी रजनीश मारुवंश दिनेश पटेल राघव पटेल संतोष कुमार मरावी राधा बरमैया साहिल लहोरिया पंकज बरमैया लता सैयाम किशोर रजक भोला बरमैया समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.