भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

17

 

 

मण्डला 19 जून 2024

म०प्र० आदिवासी वित एवं विकास निगम भोपाल के माध्यम से नवीन योजना भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना में 40 इकाई का लक्ष्य निगम शाखा मण्डला को प्राप्त हुआ है। योजना के तहत उद्योग में बैंक द्वारा 1 लाख रू. से 50 लाख रू. स्वीकृत किया जायेगा। सेवा, व्यवसाय हेतु 1 लाख रू. से 25 लाख रू. दिये जाने का प्रावधान है। बैंक द्वारा स्वीकृत, वितरित ऋण राशि पर निगम द्वारा प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 7 वर्षों तक नियमित रूप से भुगतान किया जायेगा। आवेदन पत्र एमपी ऑनलाईन के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आदिवासी आवेदक के पास दो फोटो, 8वी उर्त्तीण की मार्कशीट, स्थाई जाति, मूल निवासी, आय प्रमाण पत्र 12 लाख से कम, आयु 18 से 45 के बीच, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पासबुक, कोटेशन, सी.ए. की प्रोजेक्ट रिर्पाेट जहां उचित है, होना अनिवार्य है। इच्छुक आदिवासी आवेदक विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय म०प्र० आदिवासी वित्त एवं विकास निगम मण्डला (टीसीपीसी) से सम्पर्क कर सकते हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.