शासकीय हाई स्कूल चीजगांव में चलाया गया अपराजिता अभियान, “सक्षम बेटी सक्षम मंडला” का बताया उद्देश्य

85

रेवांचल टाइम्स मंडला – मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार वर्मा के निर्देशन तथा नैनपुर एसडीओपी सुश्री नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में 9 अक्टूबर से “सक्षम बेटी सक्षम मंडला” बनाने के उद्देश्य से अपराजिता अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसमें जिले के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में कक्षा 6वीं से कक्षा 12वीं तक पढ़ने वाली छात्राओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मंडला जिले के पांडीवारा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र सिलेवार की उपस्थिति में शासकीय हाई स्कूल चीजगांव में पुलिस महिला एवं बाल विकास विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा अपराजिता अभियान संचालित किया गया जिसमें आज दिनांक को चौकी प्रभारी उप निरी. राजेंद्र सिलेवार चौकी प्रभारी पांडीवारा , आर. यमुना प्रसाद, छत्रजीत मरावी की उपस्थिति में कराटे टीचर सतीश श्रीवास्तव द्वारा शासकीय हाई स्कूल चीचगांव में अपराजिकता अभियान सक्षम बेटी सक्षम मंडला के तहत बालिकाओं को विषम परिस्थितियों में अपने आप को बचाने के लिए एवं परिस्थिति का सामना कर बच निकलने के लिए मार्शल आर्ट कराटे सिखाए गए। इस दौरान द्वारा बालिकाओं को गुड टच बेड टच, साइबर फ्रॉड एवं महिला तथा चाइल्ड हेल्पलाइन के संबंध में जानकारी दी गई।महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पोषण आहार एवं स्वच्छ पोषण संबंधी जानकारी दी गई तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा आत्मरक्षा के लिए कराटे के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।कार्यक्रम में पांडीवारा पुलिस चौकी स्टाफ,महिला एवं बाल विकास विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ मास्टर ट्रेनर्स सहित शाला के प्राचार्य एवं शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.