शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी का लोकार्पण समारोह आज

7

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे शुभारंभ

महामहिम राज्यपाल पटेल, प्रभारी मंत्री वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों आतिथ्य में संपन्न होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

दैनिक रेवांचल टाइम्स – सिवनी 28 अक्टूबर 24/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार 29 अक्टूबर को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल के मुख्यातिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम में प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री करण वर्मा, सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते, सांसद श्रीमती भारती पारधी, विधायक सिवनी दिनोश राय, विधायक बरघाट कमल मर्सकोले, विधायक लखनादौन योगेन्द्र सिंह, विधायक केवलारी रजनीश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में जिले वासियों की उपस्थिति रहेगी।उल्लेखनीय है कि लगभग 300 करोड़ लागत से 17.98 हेक्टेयर परसिर में शासकीय मेडिकल कॉलेज सिवनी का निर्माण किया गया है। प्राप्त प्रशासनिक स्वीकृति अनुरूप मेडिकल कॉलेज भवन, स्पोर्टस काम्पलेक्स, 304 बेड्स क्षमता के यू.जी. बालिका छात्रावास, 304 बेड्स क्षमता के यूजी. बालक छात्रावास. 119 बेड्स क्षमता वाला सीनियर रेसीडेंस डॉक्टर्स छात्रावास, 92 बेड्स क्षमता का इन्टर्न हॉस्टल, 98 बेड्स क्षमता वाला नर्स हॉस्टल, 12 नग दुकान व 02 नग ए.टी.एम. रूम वाला कामर्सियल सेन्टर, एटोप्सी ब्लॉक, सर्विस ब्लॉक तथा मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के निवास हेतु विभिन्न श्रेणी के आवासगृहों के साथ साथ गेस्ट हाउस का निर्माण भी किया गया है। द्वितीय चरण में अस्पताल एवं नर्सिंग कॉलेज के निर्माण हेतु लगभग 25.00 एकड भूमि परिसर में ह

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.