विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जनपद शिक्षा केंद्र घुघरी में सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न घुघरी

78

रेवाचंल टाइम्स मंडला- शिक्षा केंद्र घुघरी में राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशन में एवं एक दिवसीय विश्व विकलांग दिवस में सांस्कृतिक एवं खेल कूद में। विविन्न विधावो में कार्यक्रम किया गया सर्वप्रथम विकासखंड शिक्षा अधिकारी एलएस वी के प्र एवम डीपी सी अरविंद विश्वकर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें जलेबी दौड़ बास्केट बाल एवं रंगोली प्रतियोगिता कुर्सी दौड़ ड्राइंग चित्रकला समर्थ प्रदर्शन का आयोजन किया गया तत्पश्चात समापन की बेला में बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा जनपद अध्यक्ष श्रीमती जानिए मरावी उपाध्यक्ष सहारे लाल करछम जनपद सदस्य कमल मरावी नीरज मरकाम मंडल अध्यक्ष शंभू साहू एवं सभी जनपद सदस्यों के द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्राओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त। करने वालो को पुरुस्कार वितरण किया गया एवं स्वल्पाहार bitrad किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिकास खंड शिक्षा अदिकारी विकासखंड स्रोत समन्वयक हर्ष जोशी बीएससी खिलेश्वर प्रसाद बाबा कार्यक्रम के प्रभारी बसंत झरिया अनिता राहंगडाले राम यादव लोकेश सकय जन शिक्षक पुष्पेंद्र तिवारी देवी दयाल दुबे दिनेश सिंह रहा दुर्जन मरावी लतीफ खान अजय पांडे बुधराम मसराम अंतरंग तरम अमित अरे ले एवम शिक्षकों का सहयोग रहा मंच संचालन पूरन साहू एवं शशांक मिश्रा के द्वारा किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.