ग्राम चौपाल लगाकर किसानों ने सरकार से कहा नहरों का सुधार कार्य करवाएं वरना अन्नदाता उतरेंगे सड़कों में…

16

रेवांचल टाईम्स – जिले में भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण जर्जर है नहर, बिलगड़ा बांध में पानी होने के बावजूद सैकड़ों एकड़ खाली है उपजाऊ भूमि

किसान परेशान है तो,समस्या वर्षों से विकट है तो किसानों के सेवक अधिकारी कर्मचारी किस बात की ले रहे है वेतन

भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी तहसील शहपुरा के मरवारी ग्राम में लगाया गया किसान ग्राम चौपाल,किसानों ने रखी अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर अपनी बात।

आज भारतीय किसान संघ तहसील शहपुरा के मरवारी ग्राम पंचायत में किसानों के द्वारा लगाए गए चौपाल में किसान नेता भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष श्री बिहारी लाल साहू जी एवं किसान संघ के पदाधिकारी पहुंचे जिसमें ग्राम चौपाल में किसानों द्वारा बताया गया कि जल संसाधन विभाग द्वारा बनाया गया बिलगड़ा बांध मध्यम सिंचाई परियोजना जो कि 43 गांव तक पानी पहुंचना था लेकिन आज दिनांक तक 23 गांव तक पानी पहुंचना मुश्किल पड़ रहा है जल संसाधन विभाग व ठेकेदार की लापरवाही के कारण किसान खेती नहीं कर पा रहे है जिसमें एक गांव है मरवारी जहां पर आपको कैनाल तो मिलेगा लेकिन आज तक किसानों के खेतों को पानी नहीं मिला हजारों एकड़ जमीन बिना पानी के सुखी पड़ी हैं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जब से केनाल बना है तब से लेकर आज तक पानी नहीं आया किसानों का कहना हैं अगर विभाग द्वारा कैनाल में सुधार कार्य कराकर पानी नहीं पहुंचाया गया तो पूरे ग्रामवासी उग्र आंदोलन करेंगे।

किसान अपनी आधारभूत समस्याओं को लेकर,जल संसाधन विभाग सहित कलेक्ट्रेट के सामने धरने में बैठेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन सहित विभाग की होगी इसी दौरान किसानों द्वारा बताया गया कि हमारे गांव के पास से कसा नदी बहती है अगर विद्युत विभाग द्वारा सर्वे करके नदी किनारे विद्युत पोल लगा दिया जाए तो किसान अपना स्वयं का पंप मोटर लगा कर आसपास के खेतों की सिंचाई भी कर लेगे।

किसान चौपाल में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू जिला मंत्री एड. निर्मल कुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष विवेकानंद साहू, जिला युवा आयाम प्रमुख टेकचंद साहू, तहसील शहपुरा के तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या, तहसील मंत्री यतेंद्र कुमार साहू, तहसील कार्यालय मंत्री संत कुमार झरिया कालिका प्रसाद झरिया,सदस्य राम दयाल,ग्राम अध्यक्ष ब्रजेश गौलिया, ग्राम मंत्री सहित सभी किसान रहे उपस्थित।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.