अतिक्रमणकारियों के कब्जे में उदय चौक, नागरिकों को हो रही परेशानी
पैर रखने की नहीं बच रही जगह ऑटो वालों ने भी किया नाक में दम यातायात विभाग की मिली भगत सिर्फ नागरिक परेशान...
रेवांचल टाइम्स, मंडला
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की स्थिति दिनों दिन विकराल होती जा रही है। यह समस्या अब जिला मुख्यालय मंडला के प्रमुख इलाकों में भी साफ-साफ दिखाई देने लगी है, और इसमें कोई दो राय नहीं कि शासन और प्रशासन की मिलीभगत से यह समस्या और बढ़ती जा रही है। इन दिनों उदय चौक, जो मंडला नगर का सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है, अतिक्रमणकारियों के कब्जे में पूरी तरह से चला गया है।
उदय चौक: पैदल चलने की भी नहीं बच रही जगह
उदय चौक पर अब कदम-कदम पर अतिक्रमण किया जा रहा है। यह चौक न केवल वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन चुका है, बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी इसके आसपास से गुजरना मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा समस्याएं ऑटो वालों और चाय-पान ठेलों के कब्जे को लेकर उत्पन्न हो रही हैं। जगह-जगह चाय-नाश्ते के ठेले लगे हैं और इन ठेलों पर दुकानदारों का कब्जा बढ़ता जा रहा है, जिससे नागरिकों के लिए चलने-फिरने के लिए भी जगह नहीं बच रही है।
यहां पर सैकड़ों ऑटो खड़े होते हैं, और सड़कों पर ठेले लगाने वाले दुकानदारों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अब यह स्थिति बन गई है कि पूरा चौक लगभग ठेलों और ऑटो स्टैंड में तब्दील हो चुका है। नगरवासियों का आरोप है कि यहां पर दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों का मनमाना कब्जा है, और यह स्थिति दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
ऑटो वालों की धमा-चौकड़ी और प्रशासन की चुप्पी
मंडला नगर के इस हृदय स्थल को अब एक अतिक्रमण जोन के रूप में देखा जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि यहां पर ऑटो वालों और ठेले वालों की धमा-चौकड़ी के कारण यातायात की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। हालांकि इस पर पहले भी कई बार खबरें प्रकाशित की जा चुकी हैं, लेकिन शासन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऑटो स्टैंड का रूप ले चुके इस चौक पर कोई नियंत्रण नहीं है।
शासन-प्रशासन की मिलीभगत का आरोप
उदय चौक पर बढ़ते अतिक्रमण के मुद्दे पर नागरिकों का मानना है कि यह सब शासन और प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है। यदि प्रशासन गंभीर होता, तो इस अतिक्रमण को रोकने के लिए पहले ही ठोस कदम उठाए गए होते। हालांकि, फिलहाल स्थिति यह है कि अतिक्रमण बढ़ने के बावजूद प्रशासन की तरफ से कोई परिणाम कार्यवाही नहीं की जा रही है।
नागरिकों की अपेक्षाएं
मंडला जिले के नागरिकों की यह सख्त मांग है कि तुरंत प्रभाव से उदय चौक पर सभी प्रकार के अतिक्रमण हटाए जाएं। दुकानदारों को अतिक्रमण करने से रोका जाए, और ऑटो स्टैंड को सही स्थान पर स्थापित किया जाए, ताकि नागरिकों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। शासन और प्रशासन से यह उम्मीद की जा रही है कि वह इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान देंगे और जल्द से जल्द समाधान करेंगे।
अतिक्रमण और नागरिकों का गुस्सा
इस मुद्दे पर लोगों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर है, और यदि प्रशासन ने जल्दी कोई कार्रवाई नहीं की तो यह समस्या और भी बढ़ सकती है। नागरिकों की सुरक्षा और यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि अतिक्रमण पर तुरंत रोक लगाई जाए।