मुख्यमंत्री “जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस” के अवसर पर रेड क्रास में पुलिस बैंड की शानदार प्रस्तुति का आयोजन

6

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आज 16 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर जिले के रेड क्रास में पुलिस बैंड प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस बैंड दल के द्वारा देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में कलेक्टर मंडला श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयस कुमट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डां अमित वर्मा, अपर कलेक्टर, एसडीओपी मंडला, जन प्रतिनिधिगण, प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधी तथा पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आमजन के द्वारा भी बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता में देशप्रेम एवं राष्ट्रीय भावना का संचार करना है। “मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस” के माध्यम से शासन द्वारा एक महत्वाकांक्षी पहल की गई है, जिसमें जनता को राष्ट्रप्रेम और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.