दिल्ली को हराकर एम पी क्वाटर फाइनल में सीनियर महिला क्रिकेट में मंडला की शुचि ने झटके 10 विकेट

8

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला – मध्यप्रदेश सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने चंडीगढ़ में खेले गए पांच लीग मैच में चार जीतकर क्वाटर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। मणिपुर, दिल्ली, झारखंड,छत्तीसगढ़,गोवा एवं तमिलनाडु के साथ हुए रोमांचक मुकाबले में एम पी टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मध्यप्रदेश रहिला फ़िरदोष के नेतृत्व में एम पी टीम में जबलपुर संभाग के मंडला जिले की उभरती खिलाड़ी शुचि उपाध्याय की फिरकी गेंदबाजी ने पांच मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं। शुचि ने झारखंड के विरुद्ध 4,तमिलनाडु के 3,छत्तीसगढ़,गोवा,दिल्ली के विरुद्ध 3 विकेथशील किए है। विदित हो कि आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले की शुचि ने महज दो वर्षों में ही बालिका क्रिकेट की अंडर 19, अंडर 23 एवम सीनियर टीम मध्यप्रदेश में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है। एक दिवसीय महिला क्रिकेट फार्मेट के इस टूर्नामेंट में जबलपुर संभाग के मंडला जिले की इस खिलाड़ी का एम पी टीम में उल्लेखनीय योगदान रहा है। शुचि उपाध्याय के इस प्रदर्शन पर जे डी सी ए के अध्यक्ष निशीथ पटेल, सचिव धर्मेश पटेल अनिल शर्मा,विक्रम जिनसारी,ब्रजेश पटेल,सुकेश झा,त्रिलोक जी नायडू
एवम् डी सी ए मंडला के अजय मिश्र, विजय बर्मन, इम्तियाज अली,संजय बडगियां ,ललित जोशी, वेदप्रकाश कुलस्ते,ज्ञानेंद्र झा, शिवांसु तिवारी, बसंत ठाकुर, निशांत झा, भीष्म द्विवेदी, समसुदीन, उत्कर्ष पटेल आदि खेल प्रेमियों शुभकामनाएं दी हैं ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.