कान्हा की प्रसिद्ध बाघिन *नीलम कान्हा क़े जंगलों को छोड़ सड़कों पर दिखाई दी गाँव क़े लोगो मे दहशत का माहौल
दैनिक रेवांचल टाइम्स- मंडला कान्हा नेशनल पार्क बाघों से गुलजार नजर आ रहा है ..कान्हा जोन मे अक्सर प्रसिद्ध बाघिनो क़े दीदार होते रहते है ..कान्हा पार्क की सबसे प्रसिद्ध बाघिन है नीलम जिसके दीदार अक्सर पार्क क़े अंदर होते है ..लेकिन कल रात की बात की जाए तो कान्हा की यह प्रसिद्ध बाघिन नीलम पार्क क़े बाहर सरही गाँव की सड़कों मे दिखाई दी ..बता दे की नीलम बाघिन उम्रदराज बाघिन है और उसके सरही गाँव क़े आस पास मूवमेंट से गाँव क़े लोगो मे दहशत का माहौल है ..हालांकि इस दृश्य को वहा से गुजर रहे लोगो ने अपने मोबाइल केमरे मे कैद किया अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ..