हत्या के मामले में 7 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार
जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से) ने जिले में लंबित वारंटों की तामीली और फरार उद्घोषित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं।
इन आदेशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम को गंभीर मामलों में फरार आरोपियों और वारंटियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया।
क्राइम ब्रांच की टीम ने विश्वसनीय मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए, हत्या के एक प्रकरण में सात साल से फरार गैर म्यादी वारंटी गगन वंशकार (पिता छेदीलाल वंशकार, उम्र 27 वर्ष, निवासी सिद्धबाबा) को पुल नंबर तीन के पास से गिरफ्तार किया।
गगन वंशकार थाना ओमती में दर्ज हत्या के मामले में वांछित था। साथ ही, थाना घमापुर में भी उसके खिलाफ एक गिरफ्तारी वारंट लंबित था। आरोपी को दोनों मामलों में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह और संजय मिश्रा, साथ ही आरक्षक आशुतोष बघेल और राजेश मिश्रा की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह के अपराधियों की धरपकड़ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।