पांच सड़क हादसों में सात की मौत, एक घायल

8

मंडला, फूलसागर, नैनपुर, बम्हनी और नारायणगंज में सड़क हादसे

ओवर टेक, तेज रफ्तार और लापरवाही दे रही मौत को आमंत्रण

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला – जिले में लापरवाही, ओवर टेक और तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रोजाना हो रहे इन हादसों में असमय कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। 2024 के साल के अंतिम दिनों में भी हादसों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार को जिले के पांच अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में सात लोगों की जान चली गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ।

जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह बम्हनी थाना क्षेत्र के ग्राम मांगा के पास चांद्रपुरा में एक रेत से भरा डंफर तेज रफ्तार में पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में डंफर चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मंडला जिला मुख्यालय में कटरा मार्ग पर एक स्कूटी सवार ओवर टेक करते समय यात्री बस की चपेट में आ गया, जिसमें स्कूटी सवार की मौत हो गई। नारायणगंज क्षेत्र में बलई पुल के पास एक छोटा हाथी वाहन लापरवाही से चलाते हुए एक कार को टक्कर मारकर कार सवार को घायल कर दिया।

चौथे हादसे में मंडला निवास मार्ग पर फूलसागर बम्होरी वीयर हाउस के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार तीन व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में तीनों बाईक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। दिसंबर माह के अंतिम शनिवार को नैनपुर क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव में एक अज्ञात वाहन ने घर के बाहर टहल रहे युवक को टक्कर मार दी, जिसके कारण युवक की मौके पर मौत हो गई।

यह घटनाएं प्रदर्शित करती हैं कि लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण सड़कों पर मौत का तांडव बढ़ता जा रहा है, और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.