कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने पंचचौकी महाआरती के लिए 51 सौ रूपए दान किए
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला 2 जनवरी 2025कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने गुरूवार को माहिष्मती घाट में आयोजित होने वाले पंचचौकी महाआरती के लिए 51 सौ रूपए दान किए। उन्होंने उक्त राशि सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते की उपस्थिति में एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम को प्रदान किए। उक्त राशि पंचचौकी महाआरती के संचालन में व्यय की जाएगी। इस अवसर पर नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री सुधीर कसार, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर, तहसीलदार श्री अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, पत्रकारगण और जिले के नागरिक मौजूद थे।
समाचार क्रमांक/8/श्री मेरावी/फोटो अंकित मरकाम/