अजगर दादर में अनुभूति कार्यक्रम एवं ईको पर्यटन क्षेत्र का किया गया भूमि पूजन
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला में ग्राम ककैया के अंतर्गत अजगर दादर नामक स्थान पर वन परिक्षेत्र पूर्व सामान्य वन मंडल द्वारा छात्र छात्राओं के लिए आयोजित अनुभूति कार्यक्रम के दौरान पी एच ई मंत्री सम्पतिया उईके द्वारा यहां पर ईको पर्यटन क्षेत्र का भूमि पूजन किया गया। इस स्थान पर पत्थरों के बीच बहुत ही संख्या में अजगर निवास करते हैं जो कि ठंड के दिनो मे धूप में पत्थरो से बाहर निकल आते है। जिसे देखने शीत ऋतु में लोग बड़ी संख्या पर यहां आते हैं, अब इस स्थान को पर्यटकों के लिए विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर मौजूद छात्राओं को वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी एवं वनस्पतियों की जानकारी दी
Campus Mens Oxyfit (N) वॉकिंग शूज़ आपके दैनिक वॉक और फिटनेस रूटीन को आरामदायक और स्टाइलिश बनाते हैं।