हितग्राही मूलक योजनाओ में हितग्राहियो को लाभान्वित किए जाने शिविर का आयोजन
रेवाचंल टाइम्स मण्ड़ला – नैनपुर शासन निर्देशानुसार भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओ में लक्ष्य अनुसार शत प्रतिशत हितग्राहियो को लाभान्वित किया जाने हेतु मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत आज दिन मंगलवार को वार्ड क्रमांक 06 एवं 07 में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितकारी को लाभ प्रदान किया गया जिसमें मुख्य मंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत पंजीकृत हितग्राहियों की मृत्यु उपरांत परिवार के आश्रित सदस्य वार्ड क्रमांक 7 श्रीमती अर्चना ठाकुर व वार्ड क्रमांक 11 राजकुमारी परते को ₹5000 पॉच हजार की अंतेष्टी सहायता राशि प्रदान की गई। अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी , उपाध्यक्ष संजू लता वैष्णव , पार्षद करण सिंह इनवाती ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस एवम कर्मचारी उक्त शिविर में उपस्थित रहे।