वार्ड पार्षद ने कराया अपने वय से भूमि समतलीकरण
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला संक्रांति पर्व को देखते हुए वार्ड पार्षद ने मां नर्मदा के तट पर स्वयं के वय से जे सी बी बुलाकर जो भूमि व्यवस्थित नहीं थी उसको समतली कारण कराया ताकि मां नर्मदा के तट पर लोगों को धार्मिक कार्यक्रम पूजा अर्चना करने में दिक्कत ना हो पार्षद श्रीमती माया संजय गुप्ता ने घाट निर्माण को लेकर बताया कि उनका एस्टीमेट आज से एक डेढ़ साल पहले बना है लेकिन वह सभी जगह प्रयास करने के बाद निराश हैं हमने जन् प्रतिनिधियों से एवं शासकीय विभागों से प्रयास किया तोउनका कहना है जब सभी घाट बनेंगे तब आपके वार्ड का घाट भी बन जाएगा बस यही आश्वासन से बात समाप्त हो जाती है
लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि जब त्यौहार आते हैं तो मां नर्मदा के तट किनारे व्यवस्था ऐसी हो कि किसी श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने धार्मिक कार्यक्रम करने में कोई दिक्कत ना हो
बस इसी विषय को ध्यान में रखते हुए कल हमने JCB बुलाकर मां नर्मदा के तट किनारे
भूमि का समतलीकरण कराया और वार्ड वासियों के सहयोग से मां नर्मदा के तट पर बनी पानी मे मचानन को व्यवस्थित कराया
ताकि श्रद्धालु मचान पर खड़े होकर पूजा अर्चना कर सकें
वही वार्ड के लोगों का कहना है कि हमने जिन्हें चुना हे हम उनसे संतुष्ट हैं क्योंकि हमारे कुछ कहने के पहले ही वह सब काम कर देते हैं जो हम सोचते भी नहीं
चाहे वह वार्ड में नया निर्माण हो साफ सफाई हो लाइट व्यवस्था हो हमसे पहले उनका इन सब विषय पर फोकस रहता है
हम लोगों के लिए यही महत्वपूर्ण बात है