थाना महाराजपुर पुलिस ने 35 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब किया जब्त

12

 

अपराध क्रमांक- 21/2025
धारा-34 (A) आबकारी एक्ट

नाम आरोपी- लक्षमीकांत पिता शिवचरण बैरागी उम्र 40 साल निवासी संगम घाट बूढ़ी माई वार्ड महाराजपुर

जप्ती- 50 पाव गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमती 5500 रूपये व 147 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब कीमती 10290 रूपये जो कुल शराब 35.460 लीटर व कुल कीमती 15790 रूपये।

घटना का विवरण:- संगम घाट मेला भ्रमण दौरान प्राप्त सूचना पर लक्ष्मीकांत बैरागी निवासी संगम घाट बूढ़ी माई वार्ड महाराजपुर जिसने अपनी किराना दुकान के सामने संगम घाट मे अपने कब्जे मे बिक्री के आशय से अवैध अंग्रेजी शराब व देशी प्लेन शराब रखा हुआ था। जिसपर थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान चार कार्टून जिसमे एक कार्टून मे 50 पाव गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 एमएल का मात्रा 09 लीटर कीमती 5500 रूपये व अन्य 3 कार्टूनो मे मिलाकर कुल 147 पाव देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक पाव 180 एमएल का शराब की मात्रा 26.460 लीटर कीमती 10290 रूपये जो कुल शराब 35.460 लीटर व कुल कीमती 15790 रूपये की रखे मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के विरुध्द अपराध क्र. 21/2025 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

कार्यवाही में शामिल – उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता परस्ते थाना प्रभारी महाराजपुर, उपनिरी. योगेन्द्र चौहान, प्र.आर. रोशन नेगी, म.प्र.आर. महावती मसराम, आर. प्रियांश पाठक व अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.