अद्भुत चमत्कार छात्रों ने पुरातन मंदिर शैली एवं जंगलों की रमणीयता का अनुभव
रेवांचल टाइम्स मंडला -मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद मंडला विकास खंड बीजाडांडी सीएम सीएलडीपी के छात्रों को कराया गया वन भ्रमण सह भोज
प्रसिद्ध गौवमुख आश्रम में कृष्ण भगवान शंकर भगवान जी मंदिर साथ ही गौव माता के मुख से निकला पानी अद्भुत चमत्कार है छात्रों ने पुरातन मंदिर शैली एवं जंगलों की रमणीयता का अनुभव किया एक एक स्थल का छात्रों को महत्व बताया एवं जंगली पौधों को जानकारी प्राकृतिक जल स्त्रोतों की महत्वता बताई गई
कार्यक्रम में छात्रों को पारंपरिक भोजन गक्कड़ भर्ते पत्तल पर परोसा गया एवं परिसर में स्वच्छता के लिए छात्रों द्वारा श्रमदान किया
छात्रों ने धार्मिक भजन एवं देश भक्ति गीत गाकर अपनी खुशी जाहिर की
कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक मति मंजूलता पांडे नवांकुर संस्थाओं के प्रमुख जगत सिंह परते, हरि सिंह परते दिलीप कुमार वरकड़े परिषद के परामर्शदाता आदित्य मिश्रा बद्री प्रसाद मरकाम देवप्रकाश पांडे श्रद्धा तिवारी सहित लगभग 70 छात्र उपस्थित रहे
