जबलपुर टाइगर स्ट्राइक फोर्स और स्थानीय वन विभाग की टीम ने दबिस देते हुए की कार्यवाही

जमीन के अंदर छुपाया गया था कई क्विंटल गांजा का खजीरा

10

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी,शहपुरा – डिंडोरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़रिया गांव में रविवार सुबह वन्य प्राणियों के शिकार के वांटेड आरोपियों को पकड़ने के लिए जबलपुर टाइगर स्ट्राइक फोर्स और स्थानीय वन विभाग की टीम पहुंची थी इस दौरान मुख्य आरोपी फरार हो गए लेकिन उनके ठिकाने से भारी मात्रा में गांजा,विस्फोटक और शिकार के उपकरण बरामद हुए इसके बाद स्थानीय थाने को सूचना दी गई अधिक मात्रा में गांजा मिलने के बाद यहां जेसीबी से जमीन की खुदाई की गई अब तक यहां पर जमीन में दवा लगभग 7 क्विंटल गांजा जप्त किया जा चुका है इस मामले में नाबालिकों को भी हिरासत में लिया गया है।

प्रेशर बम भी कार्रवाई में मिले

वन विभाग के डीएफओ पुनीत सोनकर ने बताया है कि आरोपियों के ठिकाने से प्रेशर बम दाल और चाकू जैसे शिकार के उपकरण मिले साथ ही एक दर्जन महंगी रेसर बाइक भी जप्त की गई है वन विभाग में तुरंत शहपुरा पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया

खुदाई के लिए मंगाई जेसीबी मशीन

शहपुरा के एसडीओपी मुकेश अब्रिंद्रा के नेतृत्व में चल रही कार्रवाई में अब तक 7 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया जा चुका है गांजे की और बरामदगी के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई के काम जारी है थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम सहित पुलिस बल मौके पर तैनात है और आरोपियों की तलाश में जुटा है

जबलपुर एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची सुबह टाइगर स्ट्राइक फोर्स और वन विभाग की टीम ने यहां रेड मारी थी इसके बाद स्थानी पुलिस को जानकारी देकर बुलाया गया लेकिन ज्यादा मात्रा में गांजा मिलने के बाद यहां पर दोपहर में जबलपुर एसटीएफ की टीम पहुंच गई एसटीएफ ने नाबालिकों को हैंडोवर में ले लिया है कार्रवाई अभी जारी है

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

18:16