प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में पूर्व तैयारी जरूरी – कलेक्टर

16

जिला आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित

 

 

मंडला 10 फरवरी 2025

जिला आपदा प्रबंधन कार्यशाला रानी दुर्गावती महाविद्यालय के ऑडीटोरियम में सोमवार को आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़, अतिवृष्टि, संक्रामक रोग, आग आदि आपदाएं आकस्मिक रूप से हमारे सामने आती हैं, इसके लिए हमें पहले से ही सतर्क रहते हुए एक टीम के रूप में इनसे निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। हमें प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ अन्य आकस्मिक घटनाओं के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, फॉरेस्ट, एसडीआरएफ आदि विभाग अपनी ओर से इस तरह के पीपीटी तैयार करें, इसी माह में मॉकड्रिल भी करें जिससे संबंधित अमले में इन विषयों को लेकर जागरूकता आए। इस तरह की आगे भी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता रहेगा, जिससे हमारी पूर्व तैयारी बेहतर हो सकेगी। इस कार्यशाला के दौरान राजस्व, कृषि, एमपीईबी, नगरपालिका, जल संसाधन विभाग तथा एसडीआरएफ ने आपदाओं के संबंध में अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएम वर्मा, श्री जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ एवं आशुतोष ठाकुर, समस्त एसडीएम, तहसीलदार तथा जिलाधिकारी उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

11:17