विशेष शिविर के माध्यम से स्वच्छता, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
मंडला 7 मार्च 2025
शासकीय महाविद्यालय अंजनिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नवीन कुमार हरदहा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत बंजी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के माध्यम से परियोजना कार्य अंतर्गत ग्रामवासियों को स्वच्छता, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। बौद्धिक परिचर्चा में 3 मार्च को रोहिणी प्रसाद शुक्ला राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा स्वयंसेवकों को देशभक्ति, स्वच्छता गीत, नशामुक्ति संदेश एवं लघु प्रदर्शनी के माध्यम से प्रेरित किया गया। 4 मार्च को श्री राजीव मिश्र कार्यक्रम अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधोपुर द्वारा ध्यान के लाभ, योग से निरोग, प्रकृति और योग विषय पर जानकारी प्रदान कर स्वयंसेवकों को सादा जीवन उच्च विचार की प्रेरणा ही गई। 5 मार्च 2025 को श्री शक्ति पटेल राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केवलारी द्वारा शिविरार्थियों को सफल जीवन के लिए किए जाने वाले सकारात्मक प्रयासों, चिंतन, बुद्धि विकास, योग ध्यान आदि विषय मे समझाते हुए कैरियर निर्माण के लिए प्रेरित किया। भारतीय ज्ञान परंपरा और उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा की रक्षा और हस्तांतरण के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। 6 मार्च 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक द्वारा शिविर स्थल का निरीक्षण कर शिविरार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। परियोजना कार्य अंतर्गत ग्राम पंचायत बंजी की नहर में जल संरक्षण का संदेश देते हुए बोरी बंधान का कार्य किया गया। बौद्धिक सत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बंजी पटवारी श्री अंकित साहू, सचिव श्री यादव, सहायक सचिव श्री धुर्वे, पेसा मोबेलाइजर श्रीमती शर्मिला मार्को को आमंत्रित किया गया, श्री अंकित साहू द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें इस विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सचिव द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं से स्वयंसेवकों को अवगत कराया गया।
