सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को आगामी 3 दिवस में निराकृत करें – सीईओ जिला पंचायत

9

 

 मंडला 17 अप्रैल 2025

सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने सीएम हेल्पलाईन एवं समाधान ऑनलाईन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को आगामी 3 दिवस में निराकृत कराएं। 50 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक वाले प्रकरणों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग पिछले माह निराशाजनक रही थी उनके विभाग प्रमुख इस माह विशेष प्रयास करते हुए निराकरण का प्रतिशत बढ़ाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि समाधान के एट्रीब्यूट्स आ गए हैं इसमें राजस्व, पीएचई, पंचायतीराज, पुलिस, ग्रामीण आवास तथा एनएचएम विशेष रूप से फोकस करें। जिले की रैंकिंग जारी होने में 3 दिवस का समय शेष है इसलिए समस्त विभाग प्रमुख प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराते हुए संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाएं। ई-ऑफिस प्रणाली के संबंध में समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अब कार्यालयों में डाक ऑनलाईन ही स्वीकार की जाएगी, इसके लिए अपनी तैयारियां पूर्ण करें। उच्च न्यायालय की अवमानना के प्रकरणों के विषय में उन्होंने कहा कि प्रकरणों के जवाब लगाकर एक कॉपी जिले में जमा कराएं। डब्ल्यूपी के प्रकरणों में समुचित कार्यवाही समय पर सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित विभागों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम सहित संबंधित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

03:11