नियमित टीकाकरण कार्ययोजना निर्माण कार्यशाला सम्पन्न 16 मार्च को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मीजल्स दिवस
मण्डला 15 मार्च 2024
15 मार्च 2024 को डब्लयू.एच.ओ. के सौजन्य से डॉ.जलज खरे सर्विलेंस मेडिकल ऑफीसर जबलपुर की उपस्थिति में नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लानिंग एवं व्ही.पी.डी. सर्विलेंस सुदृढ़ीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए फील्ड भ्रमण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिये गये।
नियमित टीकाकरण कार्ययोजना निर्माण के लिये आवश्यक हेड काउंट सर्वे प्रपत्र, कार्ययोजना प्रपत्र के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं निर्माण करने के लिये आवश्यक निर्देश दिये गए। व्ही.पी.डी. सर्विलेंस के अंतर्गत होने वाली बीमारी मीजल्स रूबेला फीवर रैश, ए.एफ.पी (एकाएक लुंज पुंज लकवा), गलघोंटू (डिप्थीरिया), काली खांसी (परट्यूसिस) एवं नवजात टेटनस (नियोनेटल टिटनस ) के कारण एवं रोकथाम के संबंध में बताया गया एवं केस मिलने पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिये गए। डॉ. वाय. के. झारिया जिला टीकाकरण अधिकारी ने जानकारी दी कि 16 मार्च 2024 को राष्ट्रीय मीजल्स दिवस मनाया जाएगा।