यात्री प्रतीक्षालय हुआ अवैध कब्जा का शिकार… यात्री होते रहते हैं परेशान….जानकर भी जिम्मेदार अनजान बन रहें….

39

 

दैनिक रेवाचल टाइम्स – इन दोनों प्रदेश सरकार प्रदेश से लेकर जिले तक एवं जिले से लेकर गांव तक तमाम आम जनता को बेहद सुख सुविधाएं को लेकर एवं किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े ऐसी अनेक समस्याओं से आम जनता को परेशानी ना हो इसलिए सरकार अलग-अलग स्तर पर बेहतर सुविधा मोहिय करा रही है। वहीं कुछ रसूखदार अपने निजी स्वार्थ के चलते बेलगाम होते नजर आ रहे हैं। इसी तर्ज पर ममाला समाने आया है पुरा ममाला सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत केवलारी के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खापा बाजार जहां आस पास के 15 -20 ग्रामों का केंद्र बिंदु माना जाता है। एवं सभी प्रकार से आवक-जावक की सारी खुश सुविधाएं उपलब्ध हों जाती है। एवं सप्ताह में एक दिन बाजार भी लगती है। जिसके चलते यहां आस पास के लोगों का बसों से आना जाना लगा रहता है। पूर्व से भी वहां एक प्रतीक्षालय है जो यात्रियों के लिए वनवाया गया है। मगर वहां लोगों को प्रतीक्षालय होने के बाद भी इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशान का सामना करना पड़ता है। कुछ व्यक्तियों द्वारा प्रतीक्षालय में कब्जा कर लिया गया है एवं अपने सुविधा अनुसार उसका उपयोग किया जा रहा है। जिसके चलते यात्रियों को भारी समस्याओं से जुझना पड़ रहा है।

इस संबंध में इनका कहना है कि….
हमारे ग्राम में व्यवस्थित प्रतीक्षालय है तो मगर उसमें व्यक्तिगत समान रखकर उसे अपने निजी स्वार्थ के चलते उपयोग में लिया जा रहा है। एवं कब्जा कर लिया गया है जिसके चलते यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ओर अगर कुछ व्यक्तियों के द्वारा जिसके द्वारा कब्जा किया गया है है उसे कुछ कहा जाता है तों वह तो राजनीतिक दलों का सहारा लेकर डराया धमकया जाता है। ओर जो लगे कर लो कहकर कहता है।


ग्रामीण खापा बाजार

इस संबंध में इनका कहना है कि
ग्रामीणों द्वारा उक्त समस्या को लेकर कुछ समय से मुझे अवगत कराया जा रहा है । जिसके चलते मेरे द्वारा सम्बंधित अधिकारियों से बात की गई है। एवं जल्द ही उचित कार्यवाही की जाएगी ऐसा कहा गया है।
महेश राय समाजसेवी

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.