पंचचौंकी तर्ज में हुई महाआरती, कमल के फूल में विराजी मां

रेवाँचल टाईम्स – मण्डला, जिले के नवशक्ति दुर्गोत्सव समिति राजीव कॉलोनी बजरंग चौक में स्थापित माता रानी के दर्शन के लिए दूर-दूर से धर्मप्रेमी पहुंच रहे हैं विगत 40 वर्षो से शारदेय नवरात्रि में स्थापना का दौर लगातार चला आ रहा है सामाजिक कार्यकर्ता प्रियदर्शन पटैल ने बताया कि हर वर्ष माता रानी के जगराता के साथ सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक वागीश पटैल ने बताया कि महिष्मति घाट की तर्ज पर आयोजित महाआरती में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम,जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनू भलावी, अभाविप विभाग संगठन मंत्री रामधार सिंह बैंस ने माता रानी की महाआरती की है और स्थापित हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर चर्चा आदि भी की गई है। यहां पर बच्चों के लिए मटकी फोड प्रतियोगिता के साथ रंगोली प्रतियोगित भी आयोजित की गई थी विजेता बच्चों को उपहार प्रदान किए गए। नव शक्ति दुर्गोत्सव समिति राजीव कॉलोनी बजरंग चौक द्वारा शारदेय नवरात्र 1989 से निरंतर माता रानी की प्रतिमा विराजित की जा रही है। इस वर्ष भी समिति ने माता रानी की अत्यंत आकर्षक और मनमोहक प्रतिमा स्थापित की है जो नगरवासियों और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। प्रतिमा में माता रानी कमल के पुष्प पर विराजित हैं और उनके गोद में बाघ के बच्चे को बैठाया गया है जो विशेष रूप से लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस अनोखे एवं प्रभावशाली स्वरूप ने सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया है और हजारों लोग इस प्रतिमा की प्रशंसा कर चुके हैं। समिति ने जिले के सभी लोगों को माता रानी के दर्शन आमंत्रित किया है। आयोजकों का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं बल्कि समुदाय में एकजुटता और सामाजिक सौहार्द को भी बढ़ावा देते हैं।