साठ हज़ार लाओ औऱ मोटरसाइकिल ले जाओ खुलेआम की जा रही है रिश्वत की माँग…
रोड पर पड़ी लकड़ी को घरेलू उपयोग के लिए ले जाने वाले की बाईक को वन कर्मियों ने नहीं किया वापस और कर रहे लगातार परेशान...
रेवांचल टाईम्स – मण्डला, इन दिनों वन विभाग का अमला किस तरीके से काम कर रहा है ये आज किसी से छिपा नहीं है, वन विभाग में जंगल राज चल रहा हैं और अंधे पिसे कुत्ते खाये जैसा कार्य किया जा रहा है जहाँ गरीब परेशान है और वनों की अबैध कटाई हो या फिर वन भूमि से अबैध रेत चोर, वन माफ़िया राज सक्रिय है और गरीब की कोई नही सुन रहा हैं।
वही जानकारी के अनुसार मोहगांव परियोजना म.प्र. राज्य वन विकास निगम के कर्मचारियों के खिलाफ दिनांक 24 /04/2024 को थाना महाराजपुर, पुलिस अधीक्षक मण्डला, जिला कलेक्टर मण्डला, भारत आदिवासी पार्टी मण्डला को अशोक विश्वकर्मा पिता रामलाल विश्वकर्मा ग्राम बढ़ार के द्वारा लिखित आवेदन कर शिकायत किया गया है उन्होंने बताया कि दिनांक -19/04/2024 को जब वह मतदान करने के बाद घरेलू सामान की खरीददारी करने मण्डला गया था वापसी में सेमीकोल बढ़ार के चौराहे पर रोड के किनारे लकड़ी रखी हुई थी जिसे घरेलू उपयोग के लिए ले जा रहा था उसी दौरान चौकीदार मनोज मिश्रा, चैन सिंह कुड़ापे एवं उनके अन्य सांथी रास्ते पर ही रोक कर लकड़ी कहां लेकर जा रहे हो कहते हुए गाली गलौच करते हुए उनके सांथ मारपीट करने लगे और मोटरसाइकिल HF Deluxe को छीनकर भाग गए अगले दिन 20 अप्रैल को अशोक विश्वकर्मा सुबह जब फोन लगाया चौकीदार मनोज मिश्रा को गाड़ी के विषय में पूछने के लिए तब मनोज मिश्रा ने कहा कि गाड़ी बीट गार्ड पंचम मसराम के पास है, औऱ गाड़ी चाहिए तो 60 हजार रुपए लेकर आना इसके बाद डरा हुआ अशोक विश्वकर्मा कुछ दिनों बाद फिर चौकीदार मनोज मिश्रा को फोन लगाया कि गाड़ी दे दो मैं गरीब आदमी हूं और गाड़ी किस्त में है मैं बगैर गाड़ी के कहीं भी मजदूरी करने कैसे जाउंगा तब ही मनोज मिश्रा ने कहा कि 25 हजार कि व्यवस्था करके रखो गाड़ी मिल जाएगा साहब लोगों से मैं बात करूंगा जिसकी आडियो रिकार्डिंग भी अशोक विश्वकर्मा के पास है फिर दिनांक -24/04/2024 को मण्डला संभागीय प्रबंधक मोहगांव परियोजना बुलाया गया इस दौरान सी. एल .झारिया (रेंजर) व राजू यादव (डिप्टी रेंजर) राहुल मिश्रा (उप संभागीय प्रबंधक) द्वारा संभागीय प्रबंधक मोहगांव परियोजना कार्यालय में अशोक विश्वकर्मा को डराया धमकाया गया कि अगर तू पैसे की लेन-देन की बात कहीं बताया तो जेल जाएगा और पैसे तो तुझे देना होगा और गाड़ी के सांथ सांथ मामला बना के जेल भिजवाने की धमकी दे रहे थे इसके बाद महाराजपुर थाना, पुलिस अधीक्षक मण्डला, जिला कलेक्टर मण्डला, भारत आदिवासी पार्टी मण्डला को अशोक विश्वकर्मा ने दिनांक -24/04/2024 को लिखित शिकायत किया गया है जिसकी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इनका कहना है
दिनांक 19 अप्रैल का यह मामला है परन्तु पीड़ित को परेशान करने का काम वन कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है पीड़ित की बाइक अगर पीड़ित को वापस नहीं किया जाएगा तो संभागीय प्रबंधक मोहगांव परियोजना मण्डला का 15 दिवस के अंदर घेराव करने पर बाध्य होंगे।
युवा नेता सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम भारत आदिवासी पार्टी मण्डला (BAP)