जिले में चोरों के हौसले बुलंद पहले बनाया खाना फिर खाया खाना उसके दिया चोरी को अंजाम…सावधान आप अपनी रक्षा स्वयं करें

369

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की विकास खंडों में इन दिनों लोग चोरों से परेशान नज़र आ रहे है जहाँ एक तरफ गर्मी के साथ साथ शादी व्याह का सीजन चल रहा है, औऱ लोग घरों से3 बाहर जा रहे है तो चोरों की बल्ले बल्ले हो चुकी है मंडला नगर से लेकर नैनपुर, निवास, नारायणगंज सहित चोरों के हमले से लोग त्रस्त हो चुके हैं और अब इन्हें स्थनीय पुलिस थाना में तैनात पुलिस बल पर भरोसा नही रहा क्योंकि पुलिस इन बेख़ौफ़ चोरी कर रहे चोरों को पकड़ने में नाकामयाब नजर आ रही हैं।
वही तहसील मुख्यालय घुघरी इस समय चोरी की वारदातों ने मुश्किल खड़ी कर दी है.विगत छः से आठ महीनों में चोरी की आठ से दस वारदातों नें चोरों के हौसले बुलंद कर दिये हैं.चोरों को घुघरी पुलिस का डर ही नहीं रह गया है मानो ऐसा लगता है कि घुघरी में पुलिस विभाग है ही नहीं या फिर है भी तो उनका चोरों पर डर ही नहीं हैं..
ऐसा ही एक नया कारनामा बीती 15 मई की रात में चोरों ने एक दिन में दो घरों में चोरी की और हद तो तब हुई जब चोरो ने एक घर में चोरी के साथ साथ खाना पकाकर खाया और बर्तन भी साफ करके गये, वैसे घुघरी में चोरी की ये कोई नयी घटना नहीं है इसके पहले भी चोरो नें कुछ घरों में पहले भी चोरियां की है लेकिन आज तक पुलिस विभाग के द्वारा किसी भी चोरी की वारदात में चोरों को नहीं पकड़ा गया और आज भी चोर बेखौफ होकर चोरी कर रहे हैं..
पुलिस विभाग का सुस्त रवैया के चलते दिनों दिन चोरों के हौसले बुलंद कर रहा है, पहले भी आठ -दस चोरी की वारदात पर आज तक पुलिस विभाग को कोई सफलता नहीं मिली है।
जिससे दिनों दिन तहसील मुख्यालय घुघरी में चोरी की घटनाएं दिन व दिन बढ़ती ही जा रही हैं,
वहीं जन चर्चा का विषय बना घुघरी का पुलिस विभाग लोग पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं औऱ कही आने जाने के लिए भयभीत नज़र आ रहे है कि कही हम घर से बाहर गए और चोर अंदर आये क्योंकि इन चोरों पर पुलिस विभाग का भय तो नजर नही आ रहा है वह बेखौफ होकर ख़ाली औऱ ताला लागे हुए घरों को टारगेट कर रहे है, पुलिस हाथ मे हाथ धरे बैठें हुई है और सब तो लोग दबी जुवा पर कहने लगे है कि कही न कही इसके पीछे भी तो जिम्मदारों का हाथ तो नही जो चोर इनके गिरफ़्त से बाहर हैं क्योंकि अगर पुलिस चाह ले तो घर मे छोटी तो दूर की बात है मंदिर से चप्पल भी चोरी नही हो सकती है पर जिले के पुलिस बल का भगवान ही मालिक है जिले के ईमानदार पुलिस कप्तान की शक्त हिदायतें के बाद भी उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी सट्टा जुआ रेत, शराब, के अबैध कारोबारी पर रोक नही लगा सकी औऱ ये नया काम की चोरों को पकड़ो
वही स्थनीय लोग कह रहें कि आखिर चोरी की घटनायें इतनी कैसे बढ़ रहीं है, औऱ आख़िरकार पुलिस कब तक चोरों तक पहुँच पायेगी या फिर ये चलता रहेगा हमे अपना औऱ अपने घर का ध्यान खुद को रखना पड़ेगा।

इनका कहना है…
मैं परिवार सहित मंडला गये हुए थे जब दूसरे दिन लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा मिला और जब घर के अंदर जाकर देखा तो पता चला की घर में चोरों ने चोरी तो की ही लेकिन चोरी ने घर पर रुक कर खाना बनाकर भी खाया है, चोर इतने फ़ुर्सत में थे कि चोरों नें बर्तन धो मांज साफ करके जैसा रखा हुआ था वैसा ही रखकर गये हैं क्योंकि गैस का रेग्युलेटर जो निकालकर रख दिया था वो लगा मिला और गैस पर खाने के छीटें थे, औऱ जाते जाते घर में पचास हजार रूपये की चोरी कर ले गए ।
सोहन सिंह बघेल पीड़ित घुघरी

मेरे घर में चोरों ने रेकी करके चोरी की है, और मेरे घर से पूरे जेवरात चोरी हो गये हैं सोना चांदी सब कुछ चोरी हो गया है जिसकी शिकायत मैनें पुलिस में की है पर पुलिस चोरों तक पहुँचने में नाकाम साबित हो रही हैं…
गोकल सिंह कुशराम
पीड़ित घुघरी

हमारी तरफ सें जांच की जा रही हैं, फिंगरप्रिंट लिये गये हैं और कुछ संदिग्धों को भी पकड़कर पूछताछ की जा रही हैं जैसा जो भी होगा आपको जानकारी दी जायेगी..
वेदराम हनोते, थाना प्रभारी घुघरी.

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.