तेज रफ्तार क्रेटा ने बाइक सवार तीन भाई-बहनों को मारी टक्कर तीनों गंभीर रूप से घायल

132


रेवांचल टाइम्स घुघरी मंडला एक तेज रफ्तार क्रेटा कार एम पी 51 सी ए 6822 ने मोटर साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, मोटरसाइकिल पर सवार छिवलाटोला निवासी एक ही परिवार के तीन भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।भीषण टक्कर से तीनों गम्भीर रूप से में घायल हो गए
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम छिवलाटोला, घुघरी के निवासी राहुल भवेदी (22 वर्ष), अनूप भवेदी (19 वर्ष) और उनकी बहन भावना भवेदी (17 वर्ष) मोटरसाइकिल पर सवार थे। इसी दौरान, घुघरी से मंडला की दिशा में जा रही एक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि यह क्रेटा वाहन पिंडरई, जिला मंडला निवासी सोनी का वाहन है , जो अत्यंत तेज गति में थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों भाई-बहन मोटरसाइकिल सहित घटनास्थल पर ही दूर गिर गए जिससे उन्हें सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।दुर्घटना के तुरंत बाद, सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत मानवता दिखाते हुए घायलों की मदद की और तत्काल घुघरी पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी।सूचना मिलते ही, डायल 112 टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की मदद से तीनों गंभीर रूप से घायल भाई-बहनों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरी में भर्ती कराया गया। इलाज जारी है “पुलिस ने मामला दर्ज कर तेज रफ्तार कार चालक के ऊपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.