जल स्त्रोतों के संरक्षण के हो रहे प्रयास
मंडला 8 जून 2024
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले के ग्रामों में जल स्त्रोतों के संरक्षण और उनके पुर्नजीवन के लिए प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। इस संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए जल संसद, जल संगोष्ठी, परिचर्चा सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बीजाडांडी के पोंड़ीमाल एवं बरगांव में जल संसद का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को जल के प्रत्येक बूंद का सदुपयोग करने की समझाईश दी गई तथा जल स्त्रोतों को साफ करने के लिए श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी प्रकार बीजाडांडी के बरवाही तथा मवई के नंदराम में कुआं आदि के मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया है।
