प्रधानमंत्री आवास चल रहे किराए पर, बनाया खाद बीज गोदाम

रजिस्ट्रेशन कहीं और का गोदाम कहीं और संदीप बीज भंडार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बने मकान को बनाया गोदाम संदीप बीज भंडार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बने मकान को बनाया गोदाम

275

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के जनपद पंचायत भुआ बिछिया की ग्राम पंचायत करिया गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है जहाँ पर गरीब को मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास जो कि किराए से देकर व्यवसाय किया जा रहा था।

खाद बीज की दुकान चल रही है प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान पर

सरकार ग़रीबो को मकान दे रही कि जिनका कच्चा मकान है उसे तोड़ कर पक्का मकान में रहे और अपना जीवन यापन सुखद करे पर इस योजनाओं में भी बड़े लोगो की नज़र लग गई है और उसमें सरपंच सचिव और जिम्मदारों से साठगांठ कर गरीबों को मिलने वाली योजनाओं में आज बड़े बड़े लोगो ने कब्जा जमा लिया है अनेको जगह पर प्रधानमंत्री आवास पति और पत्नी के नाम पर दे दिए गए है तो कही जिनके पहले से पक्के मकान थे उन्हें भी योजनाएं में लाभन्वित किया गया हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घर इस समय गरीबों के रहने की बजाय गोदाम के रूप में किराए पर चल रहे हैं।

वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मामला ग्राम पंचायत करियागांव का है जहां संदीप बीज भंडार (जतिन ट्रेडर्स) के द्वारा खाद, यूरिया, बीज एवं अन्य कृषि उत्पादों का विक्रय किया जाता है। इन्होंने अपने प्रतिष्ठान का रजिस्ट्रेशन सिविल लाइन अंजनिया वार्ड नं 11, स्टेट बैंक के पास मेन रोड अंजनिया का कराया हुआ है लेकिन अपना सारा व्यापार ग्राम करिया गांव से करते हैं।

गोदाम की कमी बताकर गरीबों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान किराए पर लेकर गोदाम के रूप में उपयोग कर रहे हैं। जब इस बात की सूचना पुलिस चौकी अंजनिया एवं कृषि विस्तार अधिकारी मंडला को दी गई तो दोनों विभागों ने कार्यवाही करते हुए गोदाम को ताला लगाकर सील कर दिया। अब मामले की विधिवत जांच कर कार्यवाही की जावेगी।

खाद बीज की दुकान में चल रहा है मनमाना रेत

वही कुछ किसानों के द्वारा बताया गया कि करिया गाँव मे संचालित सन्दीप बीज भंडार के द्वारा सरकारी रेट से अधिक रेट में बेचा जाता है और शिकवा शिकायत करो तो कोई सुनता नही है पहले गांव के कुछ किसानों ने कृषि विभाग सहित जिला प्रशासन तक इनकी शिकायत होती रहती है पर आज तक कोई ठोस कार्यवाही नही की गई है और दुकान संचालक के द्वारा मुँह देखा व्यवहार किया जाता है, किसान परेशान है जब मन होता है तब कह देते है कि खाद नहीं है इनका सालों से मनमाना काम चल रहा है पर कोई सुनने वाला है और न कोई देखने वाला है। इसलिए आज इनके इतने भाव बढ़ गए है।

हमे शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी करिया गाँव में खाद बीज संचालित दुकान में अनिमित्तये को लेकर शिकायत के आधार पर हम मौके में पहुँच कर जांच की और कार्यवाही की गई है।
आर डी जाटव एडीओ कृषि विभाग मंडला

खाद बीज की दुकान चल रही है प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान पर

सरकार ग़रीबो को मकान दे रही कि जिनका कच्चा मकान है उसे तोड़ कर पक्का मकान में रहे और अपना जीवन यापन सुखद करे पर इस योजनाओं में भी बड़े लोगो की नज़र लग गई है और उसमें सरपंच सचिव और जिम्मदारों से साठगांठ कर गरीबों को मिलने वाली योजनाओं में आज बड़े बड़े लोगो ने कब्जा जमा लिया है अनेको जगह पर प्रधानमंत्री आवास पति और पत्नी के नाम पर दे दिए गए है तो कही जिनके पहले से पक्के मकान थे उन्हें भी योजनाएं में लाभन्वित किया गया हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घर इस समय गरीबों के रहने की बजाय गोदाम के रूप में किराए पर चल रहे हैं।

वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मामला ग्राम पंचायत करियागांव का है जहां संदीप बीज भंडार (जतिन ट्रेडर्स) के द्वारा खाद, यूरिया, बीज एवं अन्य कृषि उत्पादों का विक्रय किया जाता है। इन्होंने अपने प्रतिष्ठान का रजिस्ट्रेशन सिविल लाइन अंजनिया वार्ड नं 11, स्टेट बैंक के पास मेन रोड अंजनिया का कराया हुआ है लेकिन अपना सारा व्यापार ग्राम करिया गांव से करते हैं।

गोदाम की कमी बताकर गरीबों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान किराए पर लेकर गोदाम के रूप में उपयोग कर रहे हैं। जब इस बात की सूचना पुलिस चौकी अंजनिया एवं कृषि विस्तार अधिकारी मंडला को दी गई तो दोनों विभागों ने कार्यवाही करते हुए गोदाम को ताला लगाकर सील कर दिया। अब मामले की विधिवत जांच कर कार्यवाही की जावेगी।

हमे शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी करिया गाँव में खाद बीज संचालित दुकान में अनिमित्तये को लेकर शिकायत के आधार पर हम मौके में पहुँच कर जांच की और कार्यवाही की गई है।
आर डी जाटव एडीओ कृषि विभाग मंडला

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.