छिंदवाड़ा रेल विस्तार को लेकर उठी बड़ी मांगें, राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र अग्रवाल ने रखे प्रमुख सुझाव
छिंदवाडा क्षेत्र की रेल्वे एवं ट्रेनों का विस्तारीकरण के संबंध में राजेंद्र अग्रवाल “राष्ट्रीयसंयोजक” अटल बिहारी बाजपेई प्रेरणा मंच (भाजपा)भारत व एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री ब्रॉड गेज रेल संघर्ष समिति
ने निम्नलिखित बिंदुओं पर मांग की
रेवांचल टाइम छिंदवाड़ा
1. मेमो (ट्रेन नंबर 61123, 61124, 61125, 61126) में कोच बढ़ाये जायें एवं महिला
कोच लगाया जायें साथ ही महिला आर.पी.एफ. तैनाती की जायें , क्योंकि इसमें प्रतिदिन अप-डाउन करने वाली कर्मचारी महिलाऐं एवं विद्यार्थी छात्राऐं होती हैं, इसमें असामाजिक तत्व भी सफर करते हैं जिससे महिलाओं में भय का माहौल रहता है एवं छेड़छाड़ की घटनाऐं हमेशा होती रहती है, साथ ही इसे बैतूल तक कर दिया जायेें एवं इस मेमो ट्रेन के फेरे बढ़ाये जायें ।
2. पेन्चव्हेली सुपर फास्ट (ट्रेन नंबर 19343, 19344) जो कि इंदौर से नैनपुर तक चलने वाली पेंचव्हेली ट्रेन को 3 दिन मंडला और 4 दिन बालाघाट चलाया जावे और साथ ही इसको व्हाया उज्जैन होते हुये इसे इंदौर भेजा जायें। इस पैसेंजर में वर्तमान में केवल एक ही ए.सी. 3 टायर है इसमें ए.सी. 3 टायर के दो कोच अतिरिक्त साथ ही एक ए. सी. 2 टायर का कोच भी लगवाया जावे एवं इस ट्रेन में छिंदवाड़ा का आरक्षण कोटा बढ़ाया जावे ।
3. पातालकोट फास्ट ट्रेन (ट्रेन नंबर 20423, 20424) को सफदरगंज की जगह नई
दिल्ली स्टेशन तक किया जाये और वापस में इसे 3 दिन गोंदिया एवं 3 दिन मंडला तक चलाया जायें एवं ए.सी. कोचों की संख्या बढ़ायी जावे एवं इसमें एक आई. आर. सी. टी. सी. पेन्ट्री कोच की व्यवस्था की जायें, कोचों की क्वालिटी व सफाई की व्यवस्था उच्च क्वालिटी की जायंे ।
4. छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन के बाजू से लगी रेल्वे क्र्वाटर पी.डब्ल्यू.आई.रोड का चैड़ीकरण किया जायें एवं ट्राॅफिक की वजह से कई बार जाम लगा रहता है एवं एक्सीडेन्ट होते रहते हैं ।
5. छिंदवाड़ा से इलाहबाद, मुंबई, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, जगन्नाथपुरी, कलकत्ता, चैन्नई, अहमदाबाद एवं जयपुर के लिये ट्रेन चलायी जावे एवं आमला से जबलपुर से फाॅस्ट पैसेंजर चलाने की व्यवस्था की जावे ।
6. आमला से छिंदवाड़ा – नागपुर और छिंदवाड़ा से जबलपुर के लिये डबल रेल्वे लाईन ट्रेक किया जायें।
7. रेल्वे स्टेशन के पास ट्रेफिक की व्यवस्था की जावे, आॅटो की जमघट के कारण
ट्रेफिक की व्यवस्था बिगड़ रही है ।
8. रेल्वे में स्थापित पार्किंग में बहुत अधिक अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है,एव पार्किंग शुल्क निर्धारित किया जावे ।
9. मोक्षधाम के प्रमुख मार्ग व सार्वजनिक धार्मिक आयोजन स्थल पर रेल्वे द्वारा
प्रस्तावित निर्माण को रोककर किसी अन्य स्थान पर स्थानान्तरित किया जावे क्योंकि यहाॅ प्रतिवर्ष हिन्दुओं के विशेष पर्व जैसे – महाशिवरात्रि पर्व, रामनवमीं पर हिन्दु उत्सव रैली, भुजलिया उत्सव, दुर्गा पूजा, गणेश उत्सव, खाटू श्याम जी आदिवासियों के भी कार्यकम का आयोजन किया जाता है इन सभी में हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रहती है । 10. चार फाटक बार -बार फाटक को बंद किया जाता है जिससे नरसिंहपुर रोड़ जाने के लिये एक रास्ता जाम होता है उसे सुचारू रूप से किया जायें।
11. रेलवे स्टेशन पर जो ओवर ब्रिज बने हुए हैं उसमें एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाये जावें जिससे यात्रियों को सुविधाओं मिल पाए ।
12. रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर बाहर में सिटी पुलिस के द्वारा यातायात थाना एवं चैकी का निर्माण किया जाए ।
13. रेलवे स्टेशन पर ऑटो वालों द्वारा गुंडागर्दी और एवं मनमानी कर वसूली की जाती है, जिससे यात्रियों को अत्याधिक परेशानी होती है, इस पर भी अंकुश लगाया जाए ।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमारी बिन्दुवार मांगो का निराकरण करवाने की कृपा करें अन्यथा ब्राड गेज रेल संघर्ष समिति द्वारा एवं अन्य सामाजिक संगठन आंदोलन हेतु बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जबावदारी शासन प्रशासन की होगी ।