पीएम श्री विद्यालय महाराजपुर में बाल मेले का आयोजन

56


रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के पी एम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजपुर, मंडला बाल मेले का आयोजन किया गया, इसमें विद्यार्थियों ने लगभग 40 स्टाल लगाए।शाला के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विभाग ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। मेले का उद्घाटन प्राचार्या विभा मिश्रा ने नन्हे मुन्ने बच्चों के हाथ से फीता कटवा कर एवं चाचा नेहरू को याद करके किया, समस्त शिक्षकों ने सभी बच्चों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया, मेले को सफल बनाने में संस्था के समस्त शिक्षकों का योगदान एवं मार्गदर्शन रहा।सभी विद्यार्थियों को स्मृति स्वरूप उपहार दिए गए बाल मेला का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास जैसे मनोरंजन व शैक्षिक कार्यक्रम, आत्मविश्वास, रचनात्मक, प्रतिभा को प्रोत्साहन, सामाजिक व टीम वर्क कौशल का विकास, स्थानीय संस्कृति व परंपराओं को परिचित कराना,सुंदरता, स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक, बेहतर संवाद को समझने में मदद करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.