नेशनल एकेडमी एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी मंडला सेंटर ने मनाया वीरांगना रानी दुर्गावती जी का 461 वां बलिदान दिवस…
रेवाचंल टाइम्स – मंडला नेशनल एकेडमी द्वारा श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में रानी दुर्गावती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रचलित कर केंद्र के सभी छात्रों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात सामाजिक संस्था भागीरथ सेवा विकास परिवार के अध्यक्ष अजय कुमार वंशकार ने छात्र छात्राओं से चर्चा करते हुए अपनी बात रखते हुए कहा
रानी दुर्गावती जी का जन्म 5 अक्टूबर 1524 को हुआ
वीरांगना रानी दुर्गावती जी गोडवंश की महारानी जो एक महान् योद्धा थी जिन्होंने अपने शौर्य और वीरता से अंग्रेजों को पराजित किया उन्होंने अंतिम सांस तक अपनी प्रजा और धर्म संस्कृति की रक्षा करती रही उनका बलिदान आज भारत के संपूर्ण समाज को प्रेरणा देता है कि एक स्त्री इतनी बड़ी लड़ाई लड़ी और मुगल शासक अकबर के ज़ुल्म के आगे नहीं झुकी और अंत में 24 जून 1564 को उन्होंने युद्ध भूमि में डटकर लड़ती रही और जब उनका शरीर युद्ध में काम करना बंद कर दिया तो उन्होंने स्वंय के कटार से अपने प्राण मातृभूमि को समर्पित कर दिया
कार्यक्रम में नैशनल एकेडमी एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी मंडला एन ए आई टी संचालक संतोष कुमार मरावी स्टाप केसरी मरावी तारा मरावी शीतल कुमार कछवाहा राधा बरमैया राहुल बैरागी सोमवती नंदा अंजलि नंदा प्रीति बरमैया शीतल भांवरें प्रिया भांवरें मणिलता पूनम चौधरी वर्षा चौधरी वसुंधरा नंदा अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
