प्रयास करें प्रयास से ही मिलती है सफलता…शिक्षा किसी से नहीं करती भेदभाव, समाज की प्रगति के लिए करें कार्य
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के लोधी क्षत्रिय समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह और युवक-युवती परिचय सम्मेलन बम्हनीबंजर में संपन्न हुआ। जहाँ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकेश कुमार लिल्हारे कमिश्नर जीएसटी जबलपुर, आचार्य हरि गोविंद दास महाराज प्रमुख पुराणाचार्य मथुरा-वृंदावन, साध्वी राधिका पटेल, अपराजिता आईएसएस एकेडमी की डायरेक्टर चंद्रसिंह पटेल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक, प्रदेशाध्यक्ष आलोक मध्यप्रदेश एस.के. गिरिया, अखिल भारतीय लोधी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष संजय पटेल, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम पटेल सहित अनेक अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि लोकेश लिल्हारे ने कहा कि प्रयास करें, प्रयास से ही सफलता मिलती है। आप में से ही आगे चलकर कलेक्टर और एसपी निकलेंगे। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि जो बेटियां 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाकर सफल हो रही हैं, उनके विवाह में जल्दबाजी न करें, उन्हें अपनी मंजिल हासिल करने दें, उसके बाद विवाह कराएं। युवाओं को सीखते रहने और नशे से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए उन्होंने कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। जो युवक जुआ, सट्टा और नशे का आदि हों, ऐसे युवकों को अभिभावक अपनी बेटियां न दें। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और युवाओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रतिभावानो का सम्मान
कक्षा 10वीं और 12वीं में आगामी परीक्षा वर्ष 2025 के लिए 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले समाज के एक सैकड़ा से अधिक विद्यार्थियों को रानी अवंति बाई का मोमेंटो, प्रमाणपत्र, डाक्यूमेंट्री फाइल और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही शासकीय सेवा प्राप्त करने वाले, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले, सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा समाज के उल्लेखनीय योगदानकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। लोधी धर्मशाला निर्माण में विशेष सहयोग करने वालों को भी सम्मान दिया गया। आचार्य हरि गोविंद दास महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि न दहेज लें न दें, जो दहेज की मांग करे उस घर में बेटी का विवाह न करें, शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। साध्वी राधिका पटेल ने कहा कि बेटों और बेटियों में भेदभाव न करें, बेटियों को भी उच्च शिक्षा प्रदान करें। युवक-युवती पंजीयन का कार्य हुलकर सिंह (बंधु) ठाकुर और उनकी टीम ने किया।
यह रहे उपस्थित
जिला मीडिया प्रभारी मंगल सिंह ठाकुर ने बताया कि समाज को सुगठित बनाकर आगे बढ़ाने का संकल्प सभी को लेना चाहिए। कार्यक्रम में आलोक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एस.के. गिरिया, लोधी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पटेल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम पटेल, जिलाध्यक्ष आलोक नरेश पटेल, प्रदेश संगठन सचिव गोविंद लोधी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक बालसिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में समाजजन, मातृशक्ति, युवा और वरिष्ठजन उपस्थित रहे। स्वागत भाषण जिला समाज के संरक्षक रवि ठाकुर ने दिया। कार्यक्रम संचालन कन्हैया ठाकुर जिलाध्यक्ष लोधी क्षत्रिय समाज मंडला एवं के.के. ठाकुर पूर्व महासचिव आलोक मध्यप्रदेश ने किया। सहयोगी पदाधिकारियों में ओ.पी. सिरसे, संजय कुमार ठाकुर, सतेंद्र लोधी, नारायण जंघेला, पी. मुरगन ठाकुर, हरी ठाकुर, शिवेश ठाकुर, लखन ठाकुर, चित्रभूषण ठाकुर, रश्मि जंघेला, गुलाब सिंह सिंगरौरे, गणेश सिंगरौरे, टीकाराम जंघेला, रामकुमार सिंगरौरे, अशोक ठाकुर, अषादु लाल जंघेला, एड. विजय जंघेला, सुनील जंघेला, शैलेश सिंह लोधी, ओमप्रकाश लोधी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।