पीएचई मंत्री संपतिया उईके ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

24

 

 

मंडला 13 जनवरी 2024

मध्यप्रदेश सरकार की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके ने शनिवार को मंडला जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, सीएमएचओ डॉ. केसी सरौते सहित संबंधित मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑपरेशन थियेटर, डायलिसिस रूम, नवजात शिशु गहन चिकित्सा केन्द्र, मेटरनिटी एवं आईसीयू वार्ड तथा ब्लडबैंक का निरीक्षण किया। उन्हांेने मरीजों से बात करते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछी।जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके ने कहा कि सभी चिकित्सक अपनी क्षमता का बेहतर उपयोग करते हुए मरीजों को अच्छा उपचार प्रदान करें। मरीजों से व्यवहार अच्छा रखें तथा उपलब्ध सुविधाएं समय पर प्रदान करें। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्हांेने दवाआंे की उपलब्धता, मरीजों को दिए जाने वाले भोजन आदि के संबंध में भी उपचाररत मरीजों से फीडबैक लिया। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बीते 6 माह में जिला चिकित्सालय में किए गए मरम्मत कार्य, डायलेसिस सहित मशीनांे की उपलब्धता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

 

समय पर पूरा करें क्रिटिकल केयर यूनिट का कार्य

 

जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके ने क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण को उचित गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर डॉ सिडाना ने बताया कि क्रिटिकल केयर यूनिट में कुल ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू वार्ड तथा लैब आदि भी बनाए जा रहे हैं। केबीनेट मंत्री संपतिया उईके ने मेटरनिटी वार्ड तथा ब्लड बैंक में किए गए रेनोवेशन कार्य की सराहना की।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.