मंडला में 18 जनवरी को होगा बृहद हिन्दू सम्मेलन

आयोजन समिति की बैठक में माहिष्मती घाट कुंभ स्थल का चयन

59

रेवांचल टाईम्स – मंडला,आगामी 18 जनवरी को मंडला जिले में आयोजित होने वाले बृहद हिन्दू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार, 14 दिसंबर 2025 को हिन्दू सम्मेलन कार्यालय में आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से सम्मेलन के आयोजन स्थल के रूप में कुंभ स्थल माहिष्मती घाट का चयन किया गया।

बैठक में सम्मेलन की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए समस्त कार्यकर्ताओं को विभिन्न उप समितियों में विभाजित किया गया। आयोजन समिति द्वारा कुल 10 से अधिक विभागीय समितियों का गठन किया गया है, जिनमें मंच व्यवस्था, प्रसाद भंडारा, प्रचार-प्रसार, सामाजिक सद्भाव, संग्रह टोली, मातृशक्ति, जल व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बौद्धिक टोली, सुरक्षा समिति, यातायात समिति, स्वास्थ्य समिति तथा धार्मिक उत्सव समिति शामिल हैं। इन समितियों के माध्यम से कार्यकर्ता अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

बैठक में कार्यक्रम संयोजक सुधीर कांसकार ने समस्त हिन्दुजनों से बृहद हिन्दू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता की अपील की। उन्होंने बताया कि सभी समितियां, उप समितियां एवं टोलियां घर-घर संपर्क कर लोगों को सम्मेलन में आमंत्रित करेंगी, ताकि यह आयोजन व्यापक और ऐतिहासिक रूप ले सके।
वही आयोजन समिति ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से समन्वय और सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.