नैनपुर में शासकीय भूमि में करोड़ों का घोटाला राजस्व ने दबाया मामला भू माफिया और पटवारियो ने मिलकर शमशान और तहसील मद की भूमि विक्रय कर दी

20

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के नैनपुर जिला प्रशासन जॉच के नाम पर बचाया भू माफिया को राजस्व विभाग के पटवारी और राजस्व निरीक्षक ने घोटाला तहसील कार्यालय मद की भूमि का सीमांकन करने दल गठित

वही नैनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 2 में जामा मस्जिद से लेकर तहसील कार्यालय चकोर नदी तक अनेक मद की भूमि वर्षों पूर्व खाली पड़ी थी जिसपर जिसे लगा उसने मनमर्जी से कब्जा किया और प्लाट बनाकर बेचते गये । इसके अलावा कुछ भूमि स्वामियो ने भू-खंड खरीदा ओर एक नहीं दर्जनों प्लाट बनाकर बेच दिए जिसपर सड़क भी बनाई गई परंतु राजस्व रिकार्ड खसरे से सड़क की भूमि पटवारी आर आई ओर रजिस्टार के सहयोग से कम नहीं की गई जिसका नतीजा आज यह है कि भूमि स्वामियों के पास जितनी भूमि उनके नाम नहीं थी उससे ज्यादा बेच दिया ओर आज भी भूमि शेष है। जिसका विवाद भूमि स्वामी ओर क्रेता के बीच गत 1 वर्ष चल रहा है। विक्रेताओं को क्रेता द्वारा आज तक न तो भूमि दी जा रही है न रूपये लोटाये जा रहे हैं। शासकीय व निजी भूमि स्वामी की भूमि को लेकर अनेक दिनों से आपसी विवाद चलता आ रहा है जिसकी शिकवा शिकायतें राजस्व विभाग अधिकारियों के अलावा सीएम हेल्पलाइन में की गई। जिसका निराकरण करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नैनपुर के द्वारा कार्यवाही करने तैयारी की जा रही है।

करोड़ों की भूमि पर अमीरों का कब्जा

1927/28 के मिसल में दर्ज खसरा नंबर 161 रकबा 12.87 , खसरा नंबर 162 रकबा 1.28, जो मरघट हिन्दुओं का दर्ज है एंव खसरा नंबर 164 रकबा 1.25 घास नम्बर है जिसके बटांक नम्बर पर भारतीय स्टेट बैंक संचालित हो रहा है जिसका मालिक आज विवेक शर्मा बना बैठा हैं । वर्तमान में हो रही तहसील परिसर के खबरों के साथ उपरोक्त भूमि का नाप भी होना चाहिए। हिन्दुओं के मरघट की भूमि रिक्त होना चाहिए जिसपर नगरपालिका मुक्तिधाम बना सके।

अब पुनः डी जी आर पी मशीन से होगा तहसील भूमि का सीमांकन
16 जुलाई 2024 को कार्यालय राजस्व निरीक्षक नैनपुर के द्वारा आशु जायसवाल , विवेक शर्मा, रितेश नवानी, डी आर दिलराज, जावेद असलम सुनील सायरानी, राजेश चंद्रौल, दशरथ ठाकुर को नोटिस जारी किया गया। जिस पर लेख किया गया की सुलभ खंडेलवाल निवासी नैनपुर के द्वारा पटवारी हल्का नंबर 33 राजस्व निरीक्षक नैनपुर खसरा नंबर 161/2, 161/ 1, 161 रकबा क्रमांक 2.348, 0.368, 0.150 हे. का सिमांकन करने नोटिस जारी किया गया नोटिस में 18 जुलाई 2024 के दोपहर 12 बजे उपरोक्त सभी भूमि स्वामियों को उपस्थित रहने लेख किया गया था। सीमांकन करने राजस्व निरीक्षक अनिल उईके नैनपुर, ए एस एल आर मंडला सुन्दर मोहन तिवारी दल बल के साथ नैनपुर पहुंचे । आपके द्वारा बताया गया कि तहसील नैनपुर की भूमि डी जी आर पी मशीन से नाप किया जिवेगा। जिसके लिए चकोर नदी का छोटा पुल, चकोर नदी का सेंटर, खेतों की मेढ़ को चिन्हित किया गया है इन चिन्हित स्थानों के अनुसार तहसील की भूमि का सीमांकन किया जिवेगा। नगर के जागरूक नागरिकों ने तहसीलदार विजय कुमार त्यागी व ए एस एल आर मंडला सुन्दर मोहन तिवारी से चर्चा में अवगत कराया कि चकोर नदी पर बना पुराना रेल्वे पुल एंव गायत्री मंदिर के पीछे बना कुआं को जोकि राजस्व रिकार्ड में दर्ज अलामातो को चिन्हित कर सीमांकन किया जावे। जिससे भविष्य में दोबारा नाम करने की आवश्यकता न पडे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.