घाट घाट पर नर्मदा हो रही छलनी, में जुटे रेत चोर, रेत का अवैध उत्खनन जोरो पर कुंभकर्णीय नींद में सोया खनिज विभाग,इधर रोजाना सैकडो वाहन से हो रही रेत की चोरी

116

रेवांचल टाईम्स – एक तरफ बारिश का मौषम चल रहा है वावजूद इसके रेत चोर नदी नालों से अबैध उत्खनन कर रेत चुरा रहे है रेत जांच चौकी पर विभाग की साठगांठ से पूर्व ठेकेदार के गुर्गे वाहन पास कराने कर रहे अवैध वसूली
गोरखपुर से रुसा तक नदियों में हो रहा रेत का अवैध उत्खनन
बारिश के शुरू होते ही रेत की खदानों पर शासकीय प्रतिबंध लागू होने के बावजूद रेत का काला कारोबार और भी ज्यादा फल फूल रहा हैं क्षेत्र की अन्य नदियों के अलावा नर्मदा नदी पर भी रेत का अवैध उत्खनन चरम पर है रेत का कारोबार करने वाले रोजाना बेखौफ होकर नर्मदा नदी से सैकडो वाहनों से रेत निकाल कर नदी का सीना छलनी कर रहे है साथ ही नदी में प्रदूषण फैला रहे है बारिश में नदी के अंदर से रेत की खुदाई कर निकालने से जलीय जीवों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा हैं करंजिया विकासखंड के कस्बा गोरखपुर से लेकर रुसा ग्राम के आसपास तक लगभग बीस किमी के दायरे में नर्मदा नदी के घाट घाट पर रेत की चोरी को अंजाम दिया जा रहा हैं रोजाना सैकडो ट्रेक्टर या अन्य वाहनों की मदद से बड़े पैमाने पर रेत की निकासी की जा रही हैं और खनिज अमला हाथ पर हाथ धरे बैठा है बताया गया की विभाग और रेत के पूर्व ठेकेदार के गठजोड़ के चलते रेत चोरी करने वालो पर कार्यवाही नही हो पा रही हैं ठेकेदार के गुर्गे रेत का परिवहन करने वाले वाहनों को पैसा लेकर पार करवा रहे है गोरखपुर से कुछ दूर आगे रेत की जांच के लिए ग्राम पाटन में मुख्यमार्ग पर नाका बनाया गया है जो की प्रतिबंध के पहले इस पर से रेत ले जा रहे वाहनों की चेकिंग के लिए बनाया गया था परंतु रेत खदान पर प्रतिबंध लग जाने के बावजूद भी यह नाका पूर्व की तरह विधिवत चालू है इस नाके से रोजाना दर्जनों ट्रेक्टर वाहन रेत भरकर पार हो रहे है सूत्र बताते है की इस जांच नाके पर तैनात ठेकेदार के कर्मियों द्वारा अभी भी डब्लू आर रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली कर वाहनों को पार कराया जा रहा हैं गोरखपुर में सिवनी नदी में दर्जनों ट्रेक्टर वाहन रोज लगकर नदी के अंदर से रेत निकाल रहे है वही नर्मदा नदी पर मूसा मुंडी ,लालखाती, तेलीटोला, रहंगी,रुसा बंजर आदि जगहों से ट्रेक्टर भरभर कर रेत की चोरी की जा रही हैं और ज्यादा दामों पर बाजार में विक्रय की जा रही हैं रुसा बंजर में एक गांव के स्थानीय नेता और रेत माफिया द्वारा सरेआम नर्मदा नदी से कुछ दूर आगे ट्रेक्टर वाहन द्वारा रेत निकलवाकर सड़क किनारे दर्जनों ट्राली रेत पहले तो डंप करवाई जाती हैं फिर जेसीबी की मदद से डम्फरो में रेत भरकर जगह जगह बेचने का काम किया जा रहा हैं इतना सब कुछ होते हुए भी खनिज विभाग को भनक तक नहीं है सूत्र बताते है इस माफिया के सिर पर भी विभाग का हाथ है तभी तो प्रतिबंध के बावजूद रेत चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा हैं प्रतिबंध के बावजूद रेत का अवैध उत्खनन किसकी शह पर चल रहा हैं यह एक बड़ा सवाल है फिलहाल तो रेत चोरी करने वालो की बल्ले बल्ले है

रेत कहा से लाई जा रही हैं में चेक करवा लेता हु आर पी तिवारी एसडीएम बजाग

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.