रेवांचल टाइम्स नारायणगंज मंडला गर्मी के मौसम में गहराने वाले जल संकट से निपटने के लिए जिले में जल संचय अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में नवांकुर संस्था प्रगति जनकल्याण समिति द्वारा ग्राम माड़ोगढ़ में बोरी बंधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजेंद्र चौधरी एवं प्रभारी विकास खंड समन्वयक संतोष झरिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को जल संचय के उद्देश्यों और महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। चर्चा के दौरान मुख्य रूप से विभिन्न बिंदुओं पर जोर देते हुए बताया कि गर्मी के सीजन में पानी कम होने से मवेशियों को होने वाली किल्लत दूर होगी। किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सकेगा। ग्रामीणों को दैनिक कार्यों, निस्तार के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। पानी रोकने से क्षेत्र के जल स्तर में सुधार होगा, जिससे हैंडपंप और कुएं रिचार्ज होंगे।
अभियान में मिल रही सामुदायिक सहभागिता
अभियान में जन अभियान परिषद की मेंटर्स इंद्रा उइके, राकेश अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, सुरेश सोनी और कृष्ण कुमार झरिया ने जल संरक्षण के उपायों पर अपने मत रखे। कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति माडोगढ़ के अध्यक्ष रेवत वरकड़े, सरपंच हेमलता वरकड़े, सीएमसीएलडीपी विद्यार्थी महेंद्र उइके, सुशीला और मीना वरकड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।नारों के साथ लिया शपथ और संकल्प कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रगति जनकल्याण समिति के सदस्य मिथलेश कुशराम द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष कमलेश पावले और सचिव पुष्पा उइके का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने जल संरक्षण की शपथ ली और जल संरक्षण कौन करेगा, हम करेंगे, हम करेंगे और जल है तो कल है के गगनभेदी नारों के साथ ग्राम में जागरूकता का संदेश दिया।