थाना निवास पुलिस ने हत्या के मामले का किया खुलासा, हत्या करने वाले दोनो आरोपी चैन्नई से गिरफ्तार, जादु टोना करने के संदेह को लेकर की थी हत्या

213

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला घटना दिनांक 12/07/2024 को ग्राम धनगांव में मृतक धरमसिहं पिता भद्देलाल मार्को उम्र 52 साल नि. ग्राम भरद्धारा थाना निवास के साथ चैनसिंह उइके एवं नोहरसिंह उइके नि. ग्राम दुपटा के द्वारा दादुलाल सरेयाम नि. धनगांव के खेत में लाठी एवं पत्थर से मारपीट की गई थी, मारपीट से चोटे आने के कारण जिला चिकित्सालय मंडला में ईलाज के दौरान धरमसिंह मार्को की मृत्यु हो गई थी। जो मर्ग जांच पर से अपराध 156/2024 धारा 103(1), 332(B), 115(2), 296, 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 कायम कर विवेचना में लिया गया है।

कार्यवाही का विवरण:– थाना निवास पुलिस टीम द्वारा आरोपी चैनसिंह उइके एवं नोहरसिंह उइके निवासी ग्राम दुपटा थाना निवास जो घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहे थे की तलाश की जा रहीं थी। मामले में दोनो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी निवास के निर्देशन में टीम गठित किया गया। साथ ही सायबर सेल को भी आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये गयें। मामले में थाना पुलिस टीम को विवेचना के दौरान प्राप्त जानकारी एवं सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी तथ्यों के आधार पर थाना प्रभारी निवास निरीक्षक पी.के. मुवेल की नेतृत्व वाली टीम को चेन्नई भेजा गया। थाना निवास पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनो आरोपियों को चेन्नई से अभिरक्षा में लेकर आये, जिनसे पूछताछ की गई, जिन्होने जादु टोना के शक में मुन्नालाल, राजकुमार एवं धरम मार्को के साथ लाठी से मारपीट करना एवं मृतक धरम मार्को को मुन्नालाल के घर से खिंच के दादुलाल सरेयाम के खेत में ले जाकर लाठी डण्डे से मारपीट कर पत्थर पटक कर मारना बताया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं।
महत्वपूर्ण भूमिका– निरीक्षक थाना प्रभारी पी.के. मुवेल, का. उनि. साबीर खान , का. सउनि. अरूण आर्मो, प्रआर. राजेन्द्र सिह मरावी, आर. अवधेश पासी , आर. रवि मरावी, आर. हरबंश ठाकुर, आर. चन्द्रकिरण डोहरे, आर. सुर्यचंद बघेल (सायबर सेल), मआर. संगीता धुर्वे, मआर. सरिता पंद्राम की भूमिका रही।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.