भारी वर्षा के चलते महाविद्यालय की परीक्षा स्थागित…

21

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के नैनपुर में संचालित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के सत्र 2023 – 24 की परीक्षा प्रारंभ है जिसमें स्नातक स्तर की बी.ए/बी.काम./बी.एस.सी. प्रथम वर्ष (नवीन शिक्षा पद्धति) ओर बी.ए./बी.काम./बी.एस.सी. तृतीय वर्ष (ओल्ड कोर्स) के समस्त विद्यार्थी की परीक्षा संचालित है जो दिनांक 29/07/2024, 30/07/2024 एवं 31/07/2024 को आयोजित होने वाली थी जिसे वर्तमन में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा स्थागित कर दिया गया है। अपको बता दे की यह आदेश पत्र द्वारा दिया गया है जो की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयो में लागू होगा। विश्वविद्यालय के पत्र में उल्लेख है की परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्तमान समय में हो रही है अत्याधिक वर्षा, परीक्षा केन्द्रों में विद्युत व्यवधान एवं छात्र/छात्राओं के परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा देने हेतु नहीं पहुँच पाने को दृष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा स्थागीत की गई है। संशोधित समय सारिणी पृथक से घोषित की जावेगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.