जांबाज जवान, सीने पर गोली खाकर वीरगति को प्राप्त हुए

97

रेवांचल टाईम्स – यह छिंदवाड़ा की भूमि है। यह वीर सपूतों की भूमि है। जिसने देश पर मर मिटने वाले 138 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दिए हैं।
यह छिंदवाड़ा की भूमि है जिसने सीमा सुरक्षा के लिए अपने जिगर के टुकड़े दिए हैं। जिन्होंने पीठ पर नहीं….. सीने पर गोली खाई है। जिसमें अमित ठेंगे, भारत यदुवंशी जैसे अनेकों वीर जवानों ने अपनी शहादत दी है।
आज फिर मन को झक-झोरने वाली खबर आई है। जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र के शाहसितार इलाके में वायु सेना के काफिले पर कल शाम 4 मई को 6 बजकर 15 मिनट पर आतंकवादियों का कायराना हमला हुआ। जिसमें एयर फोर्स के पांच जवान घायल हुए। जिन्हें एयर लिफ्ट करके उधमपुर लाया गया।
उनमें देश के सपूत एवं छिंदवाड़ा का लाल, एक जांबाज जवान, विक्की पहाड़े जो आतंकवादियों से लड़ते हुए सीने पर गोली खाकर वीरगति को प्राप्त हुआ है।
हमें वायु सेना और उनके शौर्य एवं पराक्रम पर गर्व है।
छिंदवाड़ा के नोनिया करबल निवासी अमर शहीद विक्की पहाड़े अपने पीछे 5 वर्षीय इकलौते पुत्र, धर्मपत्नी एवं तीन बहनें छोड़ गए हैं।
देश के अमर जवान विक्की पहाड़े छिंदवाड़ा वासियों को रुला कर वीरगति को प्राप्त हुए
छिंदवाड़ा से जितेंद्र अलबेला की रिपोर्ट

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.